logo

इग्नू में रि-रजिस्ट्रेशन व एडमिशन की अंतिम तिथि बढक़र हुई 10 मार्च

Last date for re-registration and admission in IGNOU extended to 10th March
 
इग्नू में रि-रजिस्ट्रेशन व एडमिशन की अंतिम तिथि बढक़र हुई 10 मार्च
फतेहाबाद, 4 मार्च। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्विद्यालय (इग्नू) ने जनवरी 2024 सत्र में एडमिशन ऑनलाइन और ओडिएल मोड दोनों के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 10 मार्च कर दिया है। इग्नू के सभी पाठ्यक्रमों की सूची एवं जानकारी इग्नू की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट आईजीएनओयू डॉट एसी डॉट आईएन पर उपलब्ध है। इग्नू से विभिन्न तरह के सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन पाठ्यक्रम में दाखिला ले सकते हैं।
भोडिया खेड़ा स्थित सीएमजी राजकीय महिला महाविद्यालय में संचालित इग्नू स्टडी सेंटर 1031 के कोऑर्डिनेटर डॉ. गुरनाम चन्द ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जनवरी 2024 सत्र में एडमिशन ऑनलाइन और ओडिएल मोड दोनों के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 10 मार्च कर दी गई है। साथ ही रि-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि भी बढ़ाकर 10 मार्च (लेट फीस 200 के साथ) कर दी गई है। उन्होंने बताया कि जो छात्र रि-रजिस्ट्रेशन करने से वंचित रह गए है वे अपना रि-रजिस्ट्रेशन अंतिम तिथि से पहले करवा लें। उन्होंने बताया कि इग्नू में एडमिशन के लिए साल में दो बार फार्म भरे जाते हैं। पहला जनवरी सत्र के लिए और दूसरा जुलाई सत्र के लिए। इग्नू का उद्देश्य विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन करके उनके लिए उत्थान के समान अवसर उपलब्ध करवाना है। नौकरी पेशा वाले लोग भी आसानी से दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से अपनी उच्च शिक्षा जारी रख सकते हैं और इग्नू के किसी भी पाठ्यक्रम में एडमिशन ले सकते हैं।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">