डबवाली में पूर्व विधायक अमित सिहाग के घर पहुंचे लोकसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा, कार्यकर्ताओं से की मुलाकात

डबवाली में पूर्व विधायक अमित सिहाग के घर पहुंचे लोकसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा, कार्यकर्ताओं से की मुलाकात
डबवाली
लोकसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज डबवाली के पूर्व विधायक अमित सिहाग के डबवाली निवास स्थान पर पहुंच कर शिष्टाचार भेंट की तथा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।
यह जानकारी देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता अमन भारद्वाज ने बताया कि दीपेंद्र हुड्डा ने आज वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह तथा पूर्व विधायक अमित सिहाग के डबवाली निवास पर आकर शिष्टाचार भेंट की तथा कार्यकर्ताओं से रूबरू होते हुए चुनावी हार पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुना और मौजूदा हालातों पर चर्चा की।
दीपेंद्र हुड्डा ने कार्यकर्ताओं से पूरी फीडबैक ली और कहा कि वो कार्यकर्ताओं के विचारों को हाईकमान तक पहुंचाने का काम करेंगे।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे।