logo

सौभाग्यशाली व्यक्ति को मिलता है कथा श्रवण का अवसर : संतोष बैनीवाल

A fortunate person gets the opportunity to listen to the story: Santosh Bainiwal
 
HHN
सिरसा। गांव जसानिया गौशाला में आयोजित की जा रही विलक्षण सत्संग व श्रीमद्भागवत कथा में सरपंच एसोसिएशन की प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष बैनीवाल ने शिरकत की और कथावाचक आचार्य अनिल दास से आशीर्वाद लिया। इस मौके पर उनके साथ कागदाना सरपंच मांगेराम बैनीवाल, स्वाई सिंह, बिजेंद्र सहारण भी मौजूद थे। इस मौके पर संतोष बैनीवाल ने कहा कि गौसेवा से बड़ा कोई दान नहीं है। राम का नाम हमें विकट से विकट परिस्थितियों में भी संकट से बचा सकता है। उन्होंने एक छोटी बात के माध्यम से बकायदा इसे बखान किया। उन्होंने कहा कि विश्व में सभी कथाओं में श्रीमद्भागवत कथा को श्रेष्ठ माना गया है। जिस स्थान पर इस कथा का आयोजन होता है, वो तीर्थ स्थल कहलाता है। इसको सुनने एवं आयोजन कराने का सौभाग्य भी प्रभु प्रेमियों को ही मिलता है। ऐसे में अगर कोई दूसरा अन्य भी इसे गलती से भी श्रवण कर लेता है तो भी वो अपने सभी पापों से मुक्ति पा लेता है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि  सात दिन तक चलने वाली इस पवित्र कथा को श्रवण करके अपने जीवन को सुधारने का मौका हाथ से न जाने दें। क्योंकि कथा श्रवण का अवसर सौभाग्यशाली व्यक्ति को ही मिलता है। उन्होंने अपने निजी कोष से गौशाला कमेटी को 11 हजार रुपए की राशि भी दान स्वरूप भेंट की।
Click to join whatsapp chat click here to check telegram