पुलिस ने माल्टा यूरोप का वीजा लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में तीन को काबू कर आरोपियों के कब्जे से 2,35,000/- की बरामदगी
![xsxcvb](https://hardumharyananews.com/static/c1e/client/98061/uploaded/cd79ee95b934fdad5d7626e87c5fb0df.jpg?width=968&height=540&resizemode=4)
आरोपियों के कब्जे से 100 % राशि का बरामद
थाना औंढा पुलिस ने माल्टा यूरोप का वीजा लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में तीन को काबू कर आरोपियों के कब्जे से 2,35,000/- की बरामदगी
आरोपियों के कब्जे से 100 % राशि का बरामद
डबवाली 15 दिसम्बर । पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन के निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक डबवाली रमेश कुमार के कुशल नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम व आपराधिक मामलों में वांछित आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना औंढा पुलिस ने माल्टा यूरोप का वीजा लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी कर रूपये अपने खाते में डलवाने के एक मामले में तीन आरोपियों को काबू कर आरोपियों के कब्जा से 2,35,000/-रूपये बरामद करने में सफलता हासिल की है और आरोपियों के कब्जे से शिकायतकर्ता की 100 प्रतिशत बरामद की गई है ।
आरोपियों की पहचान कुलबीर सिंह पुत्र गुरसेवक सिंह निवासी फैजुल्लापुर जिला फतेहगढ़ साहिब पंजाब, आदित्य पुत्र राकेश कुमार निवासी मकान न.1030 दैनिक भास्कर प्रेस के पास सेक्टर 25 डी चंडीगढ़ वरिन्द्र सिंह पुत्र मुख्तयार सिंह निवासी मकान न.405 फेज 3 सेक्टर 63 एस ए एस नगर मोहाली के रूप में हुई है ।
इस संबंध में P/SI राजपाल थाना औंढा ने बताया कि दिनांक 03.12.2024 को राजेन्द्र कुमार पुत्र राजकुमार वासी गांव नुहियांवाली की शिकायत पर की उसकी WHITE HOUSE EDUCATION CONSULTANT चंडीगढ़ सेक्टर 17 में माल्टा यूरोप का वीजा लगवाने बारे बात हुई थी । आरोपियों द्वारा उसे आनलाईल 2,35,000 रूपये अपने खाते में डलवाने पर भी उसका वीजा नहीं लगने पर अभियोग दर्ज किया गया था । जांच के दौरान साईबर सेल की सहायता से तीन आरोपियों को काबू कर उनके कब्जे से धोखाधड़ी से राशि ठगने पर बरामद की गई है ।