चोरी का सामान खरीदने के मामले में आरोपी काबू
![Z](https://hardumharyananews.com/static/c1e/client/98061/uploaded/625f88c0a0817cbb880110db7fb8bd65.jpg?width=968&height=540&resizemode=4)
चोरी का सामान खरीदने के मामले में आरोपी काबू।
सिरसा ---- जिला के नाथूसरी चोपटा थाना पुलिस ने गांव गुड़िया खेड़ा में एक घर में हुई चोरी का सामान खरीदने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए नाथूसरी चोपटा थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजाराम ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान राजेंद्र कुमार पुत्र रामस्वरूप निवासी वार्ड नंबर 27 जै जै कॉलोनी,
सिरसा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की निशान देही पर चोरी का खरीदा गया सामान चांदी के गहने भी बरामद कर लिए गए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में गांव गुड़िया खेड़ा निवासी विनोद कुमार पुत्र धर्मपाल की शिकायत पर बीती 15 जुलाई 2024 को नाथूसरी चौपटा थाना में चोरी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी ।
थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान घटना के तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है । उन्होंने बताया कि चोरी के आरोप में पकडे गए तीनों आरोपियों ने चोरीशुदा सामान जै जै कॉलोनी निवासी राजेंद्र को बेच दिया था ।