logo

मनीष कागदाना ने ऑल इण्डिया योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में प्राप्त किया सिल्वर मेडल

कागदाना
zzZ
Sirsa 

चोपटा। ऑल इण्डिया योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में  मनीष पुत्र रामसिंह घोटड़ कागदाना ने दूसरा स्थान प्राप्त किया । हरजी राम योगी ने जानकारी देते हुए कहा कि 7th ऑल  इंडिया योगा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 25जून से 27जून को महेश्वरी भवन, इंदौर, मध्यप्रदेश में संपन्न हुई।


इस योगा प्रतियोगिता में हरियाणा की ओर से लड़कों में 14 से 18 आयु जूनियर वर्ग में मनीष,कर्ण, दीपक,प्रिंस व शिवम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया  व लड़कियों में 18 से 25 आयु सीनियर वर्ग में बुलबुल (बोदीवाली),पूजा,मनिषा, स्वेता व पूजा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया।


 श्री एम एस देशवाल व नैशनल योगा रेफ्री व योगा कोच श्री दारा सिंह बोदीवाली के नेतृत्व में टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे भारत में हरियाणा का नाम रोशन किया।
संस्कार योग केंद्र ट्रस्ट के संस्थापक हरजी राम योगी ने मनीष को सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई दी।


हरजी राम योगी ने कहा की सभी बच्चों को  इनको देखकर के सीखना चाहिए और अपने-अपने फील्ड के अंदर नियमित मेहनत करनी चाहिए और अपने गांव जिला,राज्य व भारत का नाम रोशन करना चाहिए और हमेशा आगे बढ़ते रहना चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now