logo

सहकारी संस्थाओं के कर्मचारियों की मांगों को लेकर अतिरिक्त मुख्य सचिव के साथ बैठक संपन्न : गोदारा

Sirsa breaking news

Hardum Haryana सिरसा। भारतीय मजदूर संघ से संबंधित सहकारी संस्थाओं की यूनियन के पदाधिकारियों की बैठक सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवी एसएन प्रसाद की अध्यक्षता में हरियाणा सिविल सचिवालय चंडीगढ़ में संपन्न हुई।

बैठक में रजिस्ट्रार सहकारी समितियां हरियाणा, अतिरिक्त रजिस्ट्रार क्रेडिट, मार्केटिंग, हैफेड, हरको बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों सहित सभी आला अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में पैक्स, सीएमएस, शुगर मिल्स तथा केंद्रीय सहकारी बैंकों के अनुबंध कर्मचारियों की मांगों पर वार्ता हुई। पैक्स कर्मचारियों की केंद्रीय सहकारी बैंकों में पदोन्नति की मांग एक सप्ताह में पूर्ण करने, वेतनमान का पुन: निर्धारण करने, पूर्व की भांति केंद्रीय सहकारी बैंकों में बी-ग्रेड सचिव रोक हटाने पर पुनर्विचार करने, पैक्सों के मौजूदा बैंक ऋण असंतुलन को समाप्त करने के लिए कमेटी गठित करने, एक्सग्रेसिया पालिसी को सरकार द्वारा लागू की गई तिथि से अमल में लाने का भी निर्णय लिया गया।

शुगर मिल कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग का बकाया देने, लिव इन कैशमेंट सीमा 180 दिन से बढ़ाकर 300 दिन करने, शुगर मिलों के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का वेतन 25 प्रतिशत बढ़ाने तथा वर्ष 2011 की पॉलिसी के अंतर्गत उनकी सेवाएं नियमित करने मृतक कर्मचारियों के आश्रित को सरकार की नई एक्स ग्रेशिया नीति के तहत नौकरी देने, पद रिक्त न होने की स्थिति में पद रिक्त होने तक कौशल रोजगार निगम के माध्यम से आश्रित को तत्काल नौकरी देने का भी निर्णय लिया गया।

       सहकारी विपणन समितियों के कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग की तर्ज पर वेतनमान देने, हैफेड में एफआई के पदों पर समायोजन सर प्लस स्टाफ को नजदीक की समिति में समायोजित करने, एमएसपी पर खरीद की जाने वाली फसलों के बिल समितियों से न लेकर आयकर अधिनियम की धारा 194 क्यू के अंतर्गत होने वाली टीडीएस कटौती से राहत देने, सरकार की एक्सग्रेसिया नीति के तहत मृतक कर्मचारी के आश्रित को नौकरी देने, केंद्रीय सहकारी बैंक को में कार्यरत अनुबंधित कर्मचारियों को हरियाणा कौशल रोजगार निगम में पोर्ट करने तथा वेतन विसंगति को समाप्त करने की मांग पर सहमति बनी।
बैठक में भारतीय मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्रभारी सहकारिता क्षेत्र हनुमान गोदारा, पैक्स कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अमृतलाल नैन, महामंत्री सुरजीत सिंह, सचिव नरेन्द्र पंचकुला, शुगर मिल कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र राणा, महामंत्री कृष्ण धीमान हरियाणा सहकारी विपणन समितियां कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष बलजीत सिंह, उपाध्यक्ष रमेश ढांडा वित्तीय, संस्थान ठेका कर्मचारी संघ के नरेंद्र वशिष्ठ उपस्थित रहे।
Click to join whatsapp chat click here to check telegram