परियोजनाओं को लेकर मनोहर लाल से मिले मेघालय के मुख्यमंत्री
केंद्रीय बिजली एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर लगातार अपने मंत्रालयों की परियोजनाओं को लेकर विभिन्न राज्यों का दौरा कर समीक्षा बैठकें करने के बाद अब नई दिल्ली में अपने विभागों की भावी योजनाओं को लेकर विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वार्ताओं का दौर शुरू कर चुके हैं। इस कड़ी में उन्होंने शुक्रवार को मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा के साथ मुलाकात कर प्रदेश में चल ही बिजली एवं शहरी विकास परियोजनाओं को लेकर विचार-विमर्श किया। इसके अलावा उन्होंने विद्युत राज्य मंत्री श्रीपद येसो नाइक सहित कई सांसदों के साथ विद्युत मंत्रालय की सलाहकार समिति की बैठक में शिरकत की।
उल्लेखनीय है कि 10 जून को केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ लेने के करीब 6 माह की अवधि में मनोहर लाल खट्टर अब तक डेढ़ दर्जन राज्यों में जाकर समीक्षा बैठकें कर चुके हैं। वे पुरानी परियोजनाओं के संदर्भ में समीक्षा करते हैं। पुरानी परियोजना को तय अवधि में पूरा करने को लेकर पहल की है तो अब तक अनेक नई योजनाओं को भी शुरू करवा चुके हैं। इसी क्रम में मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा से बैठक करने के बाद केंद्रीय मंत्री ने टवीट करते हुए लिखा कि ‘राज्य की महत्वपूर्ण बिजली और शहरी बुनियादी ढांचागत परियोजनाओं को आगे बढ़ाने पर मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा के साथ सार्थक चर्चा हुई। सरकार मेघालय में समावेशी विकास और व्यापक विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता पर कायम है।’ इसी तरह से विद्युत मंत्रालय की सलाहकार समिति की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने टवीट किया कि ‘विद्युत राज्य मंत्री श्रीपद येसो नाइक सहित साथी सांसदों के साथ विद्युत मंत्रालय की सलाहकार समिति की सार्थक बैठक की। मुख्य विचार-विमर्श में 2017-22 से क्षमता वृद्धि की समीक्षा, 2022-27 के लिए बिजली की मांग का पूर्वानुमान और क्षमता आवश्यकताएं और 2027-32 के लिए दृष्टिकोण शामिल था। हमने साथ मिलकर राष्ट्र के लिए विश्वसनीय, टिकाऊ और समावेशी ऊर्जा समाधान सुनिश्चित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की।’
पुरानी परियोजनाओं को गति, नई योजनाओं का खींच रहे हैं खाका
खास बात यह है कि केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर अब तक हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, असम, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, झारखंड, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, पंडुचेरी, लेह-लद्दाख, चंडीगढ़ सहित डेढ़ दर्जन से अधिक राज्यों में बैठकें कर चुके हैं। वे सौर ऊर्जा पर फोकस कर रहे हैं तो पहले से चल रहे प्रोजैक्ट्स को गति देेने में जुटे हुए हैं। उन्होंने हरियाणा के एन.सी.आर. में कचरे से बिजली बनाने के संयंत्र का निर्माण करने की पहल की है। इसी तरह से पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में भी हाइड्रो पॉवर प्लांट परियोजनाओं को गति देने के लिए विशेष कदम उठा रहे हैं। खास बात यह है कि हिमाचल प्रदेश में मुफ्त बिजली शेयर बढ़ाने के अलावा दो स्मार्ट शहर बसाने को लेकर भी एक खास योजना का खाका केंद्रीय मंत्री ने खींचा है। सरकार की ओर से अमरूत, स्वच्छ भारत मिशन को लेकर प्रोजैक्ट बनाकर केंद्र सरकार को भेजे गए हैं। शिमला में जाठिया देवी नया शहर बसाने की योजना है। पूरे देश में 29 स्मार्ट शहर बसाए जाने की योजना तैयार की गई है।