विधायक शीशपाल केहरवाला ने किया IBP गली का लोकार्पण कहा, ग्रामीणों की समस्याओं के निदान के लिए हर पल तत्पर
MLA Shishpal Keharwala inaugurated IBP street and said, ready every moment to solve the problems of villagers.
Feb 19, 2024, 16:00 IST
सिरसा। कालांवाली के विधायक शीशपाल केहरवाला ने सोमवार को हरियाणा ग्रामीण विकास योजना के तहत अपने हलके के गांव जलालआना में 10 लाख 15 हजार 772 रुपए की लागत से आईपीबी गली के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। यह गली ग्रामीण नगीनचंद के घर से लेकर रणजीत सिंह के घर तक बनाई जाएगी। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक शीशपाल केहरवाला ने कहा कि ग्रामीणों की ओर से पिछले लंबे समय से उनके संज्ञान में गली निर्माण संबंधी समस्या लाई जा रही थी। इस पर उन्होंने तुरंत प्रभाव से उक्त योजना के तहत अब इस गली का लोकार्पण किया है जिसका लाभ शीघ्र ही ग्रामीणों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि वे अपने हलके के सर्वांगीण विकास को लेकर बेहद संवेदनशील हैं और यही कारण है कि जब भी उनके हलके के किसी भी गांव से उनके संज्ञान में विकास से संबंधित कोई बात आती है तो वे अविलंब उस विकास को धरातली रूप देते हैं जिससे ग्रामीण लाभान्वित होते हैं। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि गांव के सामुहिक विकास से संबंधित कोई भी मामला हो तो उनके संज्ञान में लाएं, वे उनकी मांगों को सडक़ से हरियाणा विधानसभा तक उठाएंगे। इस अवसर पर ग्रामीणों ने इस गली के लोकार्पण के लिए विधायक शीशपाल केहरवाला का आभार जताया। इस अवसर पर राज नंबरदार, जगनंदन नंबरदार, जोधा सिंह, काला सिंह मेंबर, जगवंत ठेकेदार, बलजीत बराड़, सुक्खा नंबरदार, गुरदिल सिंह, सेवा सिंह, जसकरण सिंह आदि ग्रामीण मौजूद थे।
WhatsApp
Group
Join Now
Telegram
Group
Join Now
">
.png)