logo

किसानों से किए अपने वायदों में मोदी की गारंटी फेल: केहरवाला कहा, किसानों की आवाज को बल से दबाने पर आमादा सरकार की कार्रवाई अलोकतांत्रिक

Modi's guarantee failed in his promises to the farmers: Keharwala said, the action of the government bent on suppressing the voice of the farmers by force is undemocratic.
 
Modi's guarantee failed in his promises to the farmers: Keharwala said, the action of the government bent on suppressing the voice of the farmers by force is undemocratic.
सिरसा। कालांवाली के विधायक शीशपाल केहरवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने हर कार्य पर मोदी की गारंटी देते हैं मगर किसानों से एमएसपी व अन्य किए गए अपने वायदे पर उनकी गारंटी पूरी तरह से फेल हो गई। सोमवार को जारी बयान में कांग्रेस विधायक शीशपाल केहरवाला ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से किसानों की जायज मांगों को कुचलने का कदम पूरी तरह से अलोकतांत्रिक है। जिस प्रकार से किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए हाईवे की सडक़ों को खोदकर कीलें लगाना और बड़े बड़े अवरोधक लगाना सीधे तौर पर बल प्रयोग कर किसानों की आवाज को दबाने के समान है। विधायक शीशपाल केहरवाला ने कहा कि केंद्र सरकार को किसानों से किए गए अपने वायदों का पूरा करना चाहिए और इसके लिए उनसे सौहार्दपूर्ण वातावरण में बातचीत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात कहने का सभी को अधिकार है और ऐसे में किसानों को भी अपनी बात सहजता से कहने देने का अधिकार देना चाहिए। विधायक शीशपाल केहरवाला ने कहा कि कांग्रेस पहले दिन से किसानों की सभी जायज मांगों के साथ थी और अब भी उनके समर्थन में है।
Click to join whatsapp chat click here to check telegram