logo

बड़ी खबर नरवाना के विधायक रामनिवास सूरजाखेड़ा ने भाजपा को दिया समर्थन

xxxx

बड़ी खबरनरवाना के विधायक रामनिवास सूरजाखेड़ा ने भाजपा को दिया समर्थन


नरवाना के विधायक रामनिवास सूरजाखेड़ा ने भाजपा को दिया समर्थन


2019 के विधानसभा चुनाव में जजपा की टिकट पर नरवाना से चुने गए थे विधायक


पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मौजूदगी में समर्थन का किया ऐलान


नरवाना में पिछली बार संसदीय चुनाव में भाजपा को मिली थी 51 हजार वोटों की लीड


विधानसभा चुनाव में सूरजाखेड़ा को मिले थे 79,578 वोट तो भाजपा की संतोष रानी को 48886 वोट


दोनों उम्मीदवारों को कुल 1 लाख 28 हजार 454 वोट मिले थे


नरवाना में पहले से भी मजबूत हुई भाजपा


दो दिन पहले बरवाला के विधायक जोगीराम सिहाग ने भी भाजपा को दिया था समर्थन


जल्द ही टोहाना के विधायक देवेंद्र बबली भी भाजपा को दे सकते हैं समर्थन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now