logo

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा 15 फरवरी को स्वास्थ्य विभाग ने शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए गठित की 120 टीमें

जिला के 5 लाख 36 हजार 886 बच्चों को दी जाएगी एल्बेंडाजोल
 
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस
गुरूग्राम, 13 फरवरी। जिला में 15वें राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन 15 फरवरी को किया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से 120 टीमों का गठन किया गया है।
सीएमओ डा. विरेंद्र यादव यह जानकारी देते हुए ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 15 फरवरी को मनाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग का प्रयास है कि शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर एक से 19 वर्ष तक की आयु के पांच लाख 36 हजार 886 बच्चों और बीस से 24 वर्ष तक की आयु वर्ग की 99 हजार 184 महिलाओं को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाए। विभाग द्वारा 20 फरवरी को मोप-अप दिवस मनाया जाएगा। इस दिन बचे हुए महिलाओं एवं बच्चों को यह दवा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत 1-2 वर्ष के बच्चों के लिए एल्बेंडाजोल की आधा टैबलेट, 3-19 वर्ष के बच्चों के लिए एक टेबलेट, प्रजनन आयु वर्ग 20 से 24 वर्ष की महिलाओं के लिए एक टेबलेट दी जाएगी।
          सीएमओ डा. विरेंद्र यादव ने कहा कि सुरक्षित और लाभकारी एल्बेंडाजोल टेबलेट से कृमि मुक्ति, आंतों के कृमि संक्रमण को नियंत्रित करने का समाधान संभव है। उन्होंने बताया कि इस अभियान में शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग की सक्रिय भूमिका रहेगी। इसके लिए जिलास्तरीय माइक्रोप्लान बनाया गया है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत एनएचएम व हैल्थ वर्करों की 120 टीमें 578 सरकारी स्कूल, 1500 से अधिक निजी विद्यालय, 1033 आंगनबाड़ी सैंटर, झुग्गी बस्तियों व ईंट-भट्ठों पर एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी।
डा. विरेंद्र यादव ने कहा कि कृमि की समस्या के कारण बच्चों में पेट दर्द, दस्त, कमजोरी, उल्टी आना, भूख ना लगने आदि लक्षण सामने आ सकते हैं। जिससे कुपोषण और एनीमिया की शिकायत हो जाना आम बात है। बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए उन्हें कृमि मुक्त दवा दी जानी आवश्यक है। कृमि संक्रमण से बचाव के लिए बच्चों को नाखून छोटे व साफ रखने चाहिए। बच्चे साफ पानी पीएं, साबुन से हाथ धोएं, घर के शौचालय का प्रयोग करें और जूते, चप्पल पहनकर रखें। अपने भोजन को सदा ढक कर रखें। बाजार में मिलने वाले खुले खाद्य एवं पेय पदार्थों का सेवन ना करें।
---------------
Click to join whatsapp chat click here to check telegram