फूलकां के सरकारी स्कूल में हवन यज्ञ से हुआ नए सत्र का आगाज
The new session started with Havan Yagya in the government school of Phulkan.
Updated: Apr 3, 2024, 09:46 IST

बच्चों का सर्वांगीण विकास रहेगा प्राथमिकता: प्रिंसीपल देवकीनंदन
सिरसा, 2 अप्रैल। राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल फूलकां में शैक्षणिक सत्र 2024-25 का धूमधाम से आगाज हुआ। इस दौरान हवन यज्ञ का आयोजन हुआ, जिसमें सभी स्टाफ सदस्यों व स्कूली विद्यार्थियों ने आहुति डाली। विद्यालय प्राचार्य देवकीनंदन ने विद्वान पंडित के साथ-साथ मंत्रोचारण कर यवन यज्ञ कार्यक्रम का संपन्न करवाया। वहीं इस दौरान शैक्षणिक सत्र 2023-24 का वार्षिक परीक्षा परिणाम भी घोषित किया गया।
्रप्राचार्य देवकीनंदन कौशिक ने इस दौरान कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि स्कूली शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो। वहीं नए सत्र में गांव स्तर पर अभियान भी चलाया जा रहा है ताकि जो बच्चा शिक्षा से वंचित रह गया है या स्कूली शिक्षा बीच में छोड़ चुका है, उसको दोबारा स्कूल में प्रवेश दिलाया जाए। उन्होंने बताया कि नए सत्र के आगाज पर हवन यज्ञ के आयोजन से वातावरण शुद्धि के साथ-साथ मन में भी सकारात्मक विचारों का प्रवाह संचारित होगा। इससे पूर्व मंच संचालन करते हुए प्राध्यापिका वंदना खटकड़ ने परीक्षा उतीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं अनुतीर्ण रहने वाले बच्चों को विभिन्न प्रकार की मोटिवेशन बातों से हार न मानकर दोबारा से कड़ी मेहनत करने की सलाह दी। कक्षा पहली से लेकर 11 वीं कक्षा तक परीक्षाओं में अग्रणी रहने वाले विद्यार्थियों को सरपंच कैलाश राठी की ओर से नकद पुस्कार तथा विद्यालय स्टाफ ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को प्रसाद खिलाया गया। नए सत्र को लेकर बच्चों में काफी उत्साह दिखाई दिया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, सेवानिवृत श्रीमती पार्वती देवी, सेवानिवृत प्राध्यापक धर्मेंद्र शास्त्री, अध्यापिका मंजू बाला, देव विरेंद्र, पंच मीत सेरडिया, महेंद्र बाजिया सहित प्राइमरी व सीनियर सैकेंडरी विद्यालय का शैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहा।
फोटो: नए सत्र के दौरान हवन यज्ञ में भागीदारी करते स्कूल स्टाफ सदस्यगण।
्रप्राचार्य देवकीनंदन कौशिक ने इस दौरान कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि स्कूली शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो। वहीं नए सत्र में गांव स्तर पर अभियान भी चलाया जा रहा है ताकि जो बच्चा शिक्षा से वंचित रह गया है या स्कूली शिक्षा बीच में छोड़ चुका है, उसको दोबारा स्कूल में प्रवेश दिलाया जाए। उन्होंने बताया कि नए सत्र के आगाज पर हवन यज्ञ के आयोजन से वातावरण शुद्धि के साथ-साथ मन में भी सकारात्मक विचारों का प्रवाह संचारित होगा। इससे पूर्व मंच संचालन करते हुए प्राध्यापिका वंदना खटकड़ ने परीक्षा उतीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं अनुतीर्ण रहने वाले बच्चों को विभिन्न प्रकार की मोटिवेशन बातों से हार न मानकर दोबारा से कड़ी मेहनत करने की सलाह दी। कक्षा पहली से लेकर 11 वीं कक्षा तक परीक्षाओं में अग्रणी रहने वाले विद्यार्थियों को सरपंच कैलाश राठी की ओर से नकद पुस्कार तथा विद्यालय स्टाफ ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को प्रसाद खिलाया गया। नए सत्र को लेकर बच्चों में काफी उत्साह दिखाई दिया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, सेवानिवृत श्रीमती पार्वती देवी, सेवानिवृत प्राध्यापक धर्मेंद्र शास्त्री, अध्यापिका मंजू बाला, देव विरेंद्र, पंच मीत सेरडिया, महेंद्र बाजिया सहित प्राइमरी व सीनियर सैकेंडरी विद्यालय का शैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहा।
फोटो: नए सत्र के दौरान हवन यज्ञ में भागीदारी करते स्कूल स्टाफ सदस्यगण।
WhatsApp
Group
Join Now
Telegram
Group
Join Now
">