नाइन-टू-वन स्कॉलर्स हैवन स्कूल में मनाया ग्रेजुएशन समारोह
Graduation ceremony celebrated at Nine-to-One Scholars Heaven School
Updated: Apr 2, 2024, 10:14 IST

गाँव सिकंदरपुर पुर स्थित नाइन टू वन स्कॉलर्स हैवन स्कूल में सोमवार को पहली से तीसरी कक्षा तक ग्रैजुएशन डे मनाया गया। स्कूल की प्रधानाचार्या डा. अंजू शर्मा तथा निदेशिका मिस नेहा शर्मा ने अभिभावकों का स्वागत तिलक व बुक्के देकर करवाया। समारोह की शुरुआत स्कूल सोंग से की गई। अभिभावक अपने बच्चों का परीक्षा परिणाम जानने के लिए बहुत उत्साहित थे। बच्चों को ग्रैजुएशन कैप तथा ड्रेस पहनाकर रिपोर्ट कार्ड देते हुए उनका उत्साह बढ़ाया गया। उन्होंने अपने पेरेंट्स के साथ बहुत मनोरंजन किया। ये दिन खासतौर पर पेरेंट्स के सपोर्ट को समझने और उसके प्रति उनका आभार जताने के मकसद से मनाया जाता है। अपने बच्चे के विकास से जुड़ी बहुत सी बातें अभिभावकों को स्कूल से ही पता चलती हैं। अंत में प्रधानाचार्या डा. अंजू शर्मा ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया। इस मौके पर सभी विद्यार्थी तथा स्टाफ सदस्य मौजूद थे।
WhatsApp
Group
Join Now
Telegram
Group
Join Now
">