logo

6 एयरबैग कारों को लेकर नितिन गडकरी ने किया बड़ा ऐलान


Nitin Gadkari made a big announcement regarding 6 airbag cars
6 एयरबैग कारों  को लेकर नितिन गडकरी ने किया बड़ा ऐलान

केंद्र सरकार ने पिछले साल यात्री वाहनों में छह एयरबैग को अक्टूबर 2023 से लागू करने का प्रस्ताव रखा।  यह सुरक्षात्मक कदम सड़क दुर्घटनाओं में होने वाले हादसों  का आंकड़ा कम करने के लिए उठाया गया।  लेकिन अब सरकार ने इसे अपना हाथ पीछे खींच लिया है।  केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा है कि सरकार यात्री कारों में छह एयरबैग अनिवार्य नहीं करेगी।  वाहन निर्माता कंपनी या कारों में 6 एयरबैग अनिवार्य किए जाने के पक्ष में नहीं थे। 

उनका कहना था कि 6 एयरबैग को अनिवार्य करने से खासकर छोटी सी कारों में लागत बढ़ जाएगी।  अब नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम में एयरबैग पर सरकार का पक्ष  रखते  हुए कहा कि हम कारों के लिए 6 एयरबैग का नियम अनिवार्य नहीं बनना चाहते ।

क्यों जरूरी है एयरबैग

एयरबैग किसी कार  दुर्घटना की स्थिति में यात्री को वाहन  के तो शीशे से सीधी टक्कर से बचाने में अहम भूमिका निभाते हैं । हादसे की स्थिति में यह गुब्बारे की तरह खुलकर यात्री को कार के ठोस हिस्से  से टकराने से रोकते हैं।  इससे गंभीर चोट लगने से बचाव होता है। और यात्री सुरक्षित रह पाते हैं । जितने ज्यादा एयरबैग होते हैं उतनी ही ज्यादा सेफ्टी मिल पाती है। 

दो एयरबैग अनिवार्य कारों में

यात्रियों की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए पहले दो एयरबैग अनिवार्य किया जा चुके हैं।  कारों की अगली दोनों सीट के लिए एयरबैग 1 अप्रैल 2021 से अनिवार्य किया जा चुका है।  अभी सभी कार्यों में कम से कम यह दो एयरबैग दिए जाते हैं।  बिना दो एयरबैग  के भारत में कोई नई कर लॉन्च नहीं होगी। 

Click to join whatsapp chat click here to check telegram