logo

सात तहसीलों के नंबरदारों ने उपायुक्त को सौंपा सीएम के नाम मांग पत्र

 सीएम के नाम मांग पत्र
aaaaa
 सीएम

सात तहसीलों के नंबरदारों ने उपायुक्त को सौंपा सीएम के नाम मांग पत्र


सिरसा। जिले की सात तहसीलों के नंबरदारों ने अपनी मांगों को लेकर जिला उपायुक्त को सीएम हरियाणा के नाम एक मांग पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में राजेंद्र कुमार तहसील प्रधान, जिला प्रधान हरफूल चंद, जयदयाल प्रधान तहसील गोरीवाला, चोपटा प्रधान दलीप सिंह, हरजिंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, होशिरयाचंद सहित अन्य नंबरदारों ने संयुक्त रूप से बताया कि वर्ष 2018 में पूर्व सीएम मनोहरलाल ने 24 फरवरी के बजट में प्रकाशित किया था कि ब्रिटिश काल से चला आ रहा आबयाना 1 अप्रैल 2024 से बंद कर दिया जाएगा, जबकि सरकार ने इस संबंधी कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है।

सरकार ने इसके उलट सभी नंबरदारों को वसूली की लिस्टें जारी कर दी, जिससे नंबरदारों में सरकार के प्रति भारी रोष है। उन्होंने कहा कि सीएम नायब सिंह सैनी से उनकी मांग है कि आबयाना की पिचोतरा फीस 30 जून 2024 से बढ़ाकर 30 जुलाई 2024 तक दी जाए, जिससे नंबरदारों को आबयाना वसूली में इजाफा हो सके।

रजिस्टरी के समय आबयाना की रसीद बुक साथ लगाने का फरमान जारी किया जाए। नंबरदारों को हरियाणा सरकार द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलालने 14 अक्तूबर 2018 को आयुष्मान कार्ड देने की घोषणा की थी, जोकि अभी तक पूरी नहीं की गई है। नंबरदारों की मांग है कि सभी नंबरदारों को आयुष्मान कार्ड बनाकर दिए जाएं। नंबरदारों ने बताया कि पिछले 5 वर्ष 8 महीनों से प्रति माह नंबरदारों को 3 हतार रुपए प्रति माह मानदेय दिया जा रहा है, जोकि महंगाई को देखते हुए बहुत कम है। नंबरदारों के मानदेय में बढ़ोत्तरी की जाए।

नंबरदारोंकी मांग है कि तहसील कार्यालयों में एक कमरा सरकार की तरफ से बनाकर दिया जाए, ताकि नंबरदार अपनी मासिक मीटिंग कर सकें। नंबरदारों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया तो संघर्ष की रणनीति बनाई जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">