13 फरवरी को शुगर मील में गन्ना लेकर आने वाले किसान राष्ट्रीय राजमार्ग-44 की जगह स्थानीय मार्गों से होकर पहुंचे शुगर मील
On February 13, the farmers who brought sugarcane to Sugar Mile reached Sugar Mile through local routes instead of National Highway-44.
Feb 12, 2024, 14:47 IST
सोनीपत, 11 फरवरी। संयुक्त किसान मोर्चा व अन्य किसान संगठनों द्वारा एमएसपी सहित अन्य मांगों को लेकर 13 फरवरी को जीटी रोड़ स्थित हलदाना बोर्डर से कुण्डली बोर्डर होते हुए दिल्ली कूच करने के आह्वान कि संदर्भ में उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने सोनीपत व गोहाना क्षेत्र के गांव आहुलाना शुगर मील में गन्ना लेकर आने वाले किसानों की सुविधा व उनकी सुरक्षा को लेकर सोनीपत व आहुलाना शुगर मील के प्रबंध निदेशकों को आदेश जारी किए हैं। उन्होंने अपने आदेशों में 13 फरवरी को जो किसान मील में गन्ना लेकर आएंगे उनकी सूची पुलिस विभाग को भेजने के निर्देश दिए है।
उपायुक्त ने सोनीपत व आहुलाना शुगर मील में 13 फरवरी को गन्ना लेकर आने वाले किसानों का आह्वान किया कि वे इस दिन राजमार्ग-44 का प्रयोग न करके स्थानीय मार्गों से गन्ना लेकर मील पहुंचे और वापसी मेें उन्ही रास्तों से होकर अपने घर पहुंचे।
उपायुक्त ने सोनीपत व आहुलाना शुगर मील में 13 फरवरी को गन्ना लेकर आने वाले किसानों का आह्वान किया कि वे इस दिन राजमार्ग-44 का प्रयोग न करके स्थानीय मार्गों से गन्ना लेकर मील पहुंचे और वापसी मेें उन्ही रास्तों से होकर अपने घर पहुंचे।
WhatsApp
Group
Join Now
Telegram
Group
Join Now