logo

कब्रिस्तान बनाने के लिए नाथ समाज को जमीन देने का विरोध

कब्रिस्तान
कब्रिस्तान बनाने के लिए नाथ समाज को जमीन देने का विरोध
नाथ समाज को जमीन देने का विरोध

कब्रिस्तान बनाने के लिए नाथ समाज को जमीन देने का विरोध


 हरियाणा प्रदेश के विधानसभा क्षेत्र  रानियां में नगरपालिका हाऊस की पिछले माह 27 नवंबर को हुई बैठक में नाथ समाज को कब्रिस्तान के लिए 6 कनाल जमीन डपिंग प्वाइंट के साथ देने संबंधी प्रस्ताव के विरोध में रविवार को आसपास की ढ़ाणियों के लोगों ने एकत्रित होकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों सोनू सहित अन्य ने कहा कि वह किसी भी कीमत पर यहां कब्रिस्तान नहीं बनने बदेगें। लोगों ने बताया कि यहां नगरपालिका रानियां की उनके खेतों के पास करीब 22 कनाल जमीन है जिसमें डपिंग प्वाइंट पहले से बना हुआ है।

 शहरभर से कूड़ा उठाकर यहां डपिंग प्वाइंट में डाला जाता है। जिससे यहां 24 घंटे दुर्गंध आती रहती है। कूड़े की वजह से यहां मक्खी-मच्छरों की भरमार है। इस डपिंग प्वाइंट के कारण उनका जीना दूभर हो गया है। अब उनके संज्ञान में आया है कि नगरपालिका अपनी जमीन में से 6 कनाल जमीन नाथ समाज को कब्रिस्तान बनाने के लिए दे रहा है। कब्रिस्तान के लिए जमीन देने संबंधी प्रस्ताव नपा की पिछले महीनें 27 नवंबर को हुई बैठक में रखा गया है। इस प्रस्ताव पर हाऊस की सहमति बनी है। उन्होंने कहा कि बेशक हाऊस इसमें सहमत हो, लेकिन यहां कब्रिस्तान नहीं बनेगा। अगर यहां कब्रिस्तान बन गया तो उनकी जमीनों के रेट कम हो जाएगें। 

यहां खेतों में आसपास करीब एक दर्जन ढाणियां बनी हुई है जिसमें 100 के करीब घर है। अगर यहां कब्रिसतान बन गया गया तो हमारा जीना कठिन हो जाएगा। किसानों को अपनी फसल को पानी लगाने के लिए खेत में रात्रि में भी जाना पड़ता है तो उनके लिए मुश्किल हो जाएगा। इसलिए हमारी मांग है कि नगरपालिका इस जमीन को कब्रिस्तान बनाने के लिए देने संबंधी अपने निर्णय पर विचार करें। अगर उनके साथ धक्केशाही हुई तो वह अनशन पर बैैठ जाएगें।

यह लाया गया है प्रस्ताव


रानियां में नाथ समाज की 2 हजार के करीब आबादी है। शहर के वार्ड न. 1 में नाथ समाज के लोग बसे हुए हैं। नाथ समाज में यह परंपरा है कि वह शव का दाहसंस्कार करने की बजाए मिट्टी में दफनाते है। इसलिए नाथ समाज के लोग काफी समय से यह मांग करते आ रहे हैं कि उन्हें कब्रिस्तान के लिए 4 से 6 कनाल जगह दी जाए। वर्तमान में उन्हें शव को दफनाने के लिए दूर जाना पड़ता है। पालिका चुनाव व विधानसभा चुनाव के अंदर भी यह मुद्दा समाज के लोगों ने उठाया था। नाथ समाज की मांग को देखते हए नगरपालिका रानियां के चेयरमैन व हाऊस ने बैठक में यह प्रस्ताव रखा कि नपा की बालासर रोड पर पड़ी 22 कनाल जगह में नाथ समाज के लोगों को कब्रिस्तान के लिए 6 कनाल जगह दे दी जाए।

स्वर्गधाम आश्रम के साथ पड़ी है खाली जगह


शहर के लोगों का कहना है कि नगरपालिका को कब्रिस्तान बनाने के लिए नाथ समाज को इतनी दूर जगह देना उचित नहीं है। स्वर्गधाम आश्रम में जहां पितरों के लिए मंदिर बना हुआ है उसके बिल्कुल सामने नपा की 2 कनाल भूमि पड़ी है। यह भूमि नगरपालिका ठेके पर देते है। यहां धान की बिजाई हुई पड़ी थी। उस भूमि की बजाए नपा हाऊस यह जमीन अगर नाथ समाज को कब्रिस्तान बनाने के लिए दे तो यह ठीक रहेगा। एक तो यह जगह स्वर्गधाम आश्रम के अंदर पड़ती है। दूसरा इसके लिए किसी को इतराज भी नहीं होगा।

क्या कहना है नगरपालिका चेयरमैन का


नपा चेयरमैन मनोज सचदेवा ने बताया कि ढ़ाणिवासियों की ओर से किए गए विरोध की बात मेरे सामने आई है। नाथ समाज के लोगों से हमारी बात हुई है। वह भी इतनी दूर कब्रिस्तान बनाने के लिए रजामंद नहीं है। इसलिए अगली बैठक में इस मुद्दे को लेकर विचार किया जाएगा। शहर के लोगों का सुझाव उनके पास आया है कि स्वर्गधाम आश्रम में पित्तरों के मंदिर के साथ पड़ी दो कनाल जमीन दी जाए। इस सुझाव पर विचार किया जाएगा। सभी की सर्वसम्मति से ही यह निर्णय लिया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">