Pak Air Hostess Arrested : मोज़े में 40 लाख रुपये छिपाकर ले जा रही थी पाकिस्तानी एयर होस्टेस, संदिग्ध

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) की एक एयर होस्टेस को विदेशी मुद्रा की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी शनिवार को अल्लामा इकबाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई। कस्टम अधिकारियों और FIA (संघीय जांच एजेंसी) ने एयरहोस्टेस को रंगे हाथों पकड़ लिया. आरोपी एयर होस्टेस के पास से अमेरिकी डॉलर और सऊदी रियाल बरामद किए गए. जिनकी कीमत करोड़ों में है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी एयर होस्टेस के पास से 37,318 डॉलर (INR 31,243,56) और 4,000 सऊदी रियाल (INR 8,92653) बरामद किए गए. बताया जा रहा है कि एयर होस्टेस लाहौर से जेद्दा की फ्लाइट में थी। जब अधिकारियों को उन पर शक हुआ तो उन्हें उतारकर तलाशी ली गई। तब उनकी जेब से विदेशी मुद्रा निकली। फिलहाल एयर होस्टेस के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे जांच टीम को सौंप दिया गया है. इससे पहले मार्च में कनाडा के टोरंटो एयरपोर्ट से एक PAIA एयर होस्टेस को गिरफ्तार किया गया था. उसके पास से कई पासपोर्ट भी बरामद हुए.
आपको बता दें कि पाक में फ्लाइट क्रू मेंबर्स अचानक गायब हो जाते हैं। यहां से अक्सर एयर होस्टेस के गायब होने की खबरें आती रहती हैं। जनवरी 2023 में, चालक दल के 14 सदस्यों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।