गांव बनवाला अहमदपुर दारेवाला की पंचायतो की पहल तस्करों का होगा बहिष्कार, तस्करों की नहीं करवाएंगे जमानत

गांव बनवाला अहमदपुर दारेवाला की पंचायतो की पहल तस्करों का होगा बहिष्कार, तस्करों की नहीं करवाएंगे जमानत।
नशे के खिलाफ एकजुट हो रही है पंचायते व ग्रामवासी, सिरसा ड्रग मुक्ति की और अग्रसर-- सरपंच गोविंद राम, दारेवाला
पुलिस ज़िला डवाली क्षेत्र के गावों का दौरा कर एडीजीपी कार्यालय की टीम ने लिया फीडबैक
सिरसा--- डॉ एम.रवि किरण, एडीजीपी, हिसार मंडल, हिसार के नेतृत्व में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। हिसार रेंज की नशा मुक्ति टीम द्वारा युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए लगातार खेल गतिविधियों के माध्यम से उन्हें प्रेरित किया जा रहा है । नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को एक जन आंदोलन बनाने के लिए पुलिस विभाग की टीम प्रयासरत। इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्तर पर अपनी अहम भूमिका निभानी होगी ताकि समाज को पूरी तरह से नशा मुक्त किया जा सके। उक्त विचार एडीजीपी कार्यालय के प्रवक्ता व अभियान के नोडल अधिकारी सज्जन सिंह ने डबवाली क्षेत्र के गांव बनवाली व अहमदपुर दारेवाला में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं, क्षेत्र के सरपंचों तथा आम जन को संबोधित करते व्यक्त किए ।
इस अवसर पर गांव के मोजिज लोगो से ड्रग्स फ्री गांव मुहीम में और तेजी लाने पर विचार विमर्श किया तथा युवाओं को नशा मुक्ति का संदेश दिया गया । रेंज कार्यालय प्रवक्ता ने बताया की एडीजीपी कार्यालय द्वारा चलाई जा रही ड्रग्स मुक्ति मुहिम के तहत टीम ने गांवो का डोर टू डोर सर्वे किया गया तथा गांव अहमदपुर दारेवाला में चार युवाओं को चिन्हित किया व गांव बनवाला के करीब 35 युवा मेडिकल नशे से प्रभावित थे जिनका उपचार शुरू करवाया गया था जिनमें आधे से ज्यादा युवाओं ने मेडिकल नशे को अलविदा कह चुके है, से शिवा के द्वारा से काउंसलिंग उपचार शुरू करवा अगले 4 महीने में गांव को नशा मुक्त घोषित करवा दिया जाएगा ।
उन्होनें बताया की एडीजीपी डॉ रवि किरण के नेतृत्व में संपूर्ण रेंज में नशे की मौत डिमांड को नियंत्रित करने के लिए लगातार जोरदार अभियान चलाए हुए हैं। परंतु इस अभियान की संपूर्ण कामयाबी के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अपनी अग्रणी भूमिका निभानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि जब प्रत्येक व्यक्ति यह संकल्प ले लेगा की ना तो वह नशा करेगा और ना ही अपने आसपास नशा बिकने देगा तभी इस अभियान के सार्थक परिणाम सामने आएंगे। उन्होनें कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने गांव, गली तथा मोहल्ले की संपूर्ण जिम्मेदारी लेनी होगी और इस अभियान में बढ़ चढ़कर भाग लेना होगा और नशा का कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ एकजुट होना होगा,तथा उनकी बगैर किसी झिझक के पुलिस को सूचना दें, ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा सके ।
उन्होनें कहा कि पुलिस जहां नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है, वहीं आमजन को जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ।
प्रवक्ता सज्जन सिंह ने बताया की एडीजीपी कार्यालय द्वारा चलाए जा रहे अभियान के सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। टीम प्रभारी गज्जन सिंह के नेतृत्व में टीम धरातल पर कार्य कर रही है और उसके परिणाम सबके सामने है।
अहमदपुर दारेवाला के 82 वर्षीय एक्स सरपंच गोविंद राम ने बतलाया के क्षेत्र में तेजी से सुधार हो रहा है अब सिरसा जिला नशा मुक्ति की ओर बढ़ रहा है, लोग जागरुक हो रहे हैं। इस अवसर पर गांव अहमदपुर दारेवाला व गांव बनवाला के सरपंच सतवीर जाखड़ व संपूर्ण पंचायत ने बतलाया इन दोनों गांव में तस्करों का सामाजिक बहिष्कार के साथ-साथ पकड़े जाने पर उनकी जमानत नहीं करवाएंगे। पंचायत ने सार्वजनिक मंच से घोषणा की हुई है। सभी ग्राम वासियों को इस बारे में सूचित करवा दिया गया है। सरपंच सतवीर जाखड़ ने कहा पुलिस के साथ-साथ पंचायतो व हर व्यक्ति के आपसी सहयोग से ड्रग मुक्त समाज का निर्माण संभव है।
एडीजीपी के प्रवक्ता ने जागरूकता अभियान के तहत ड्रग की लत में गिरने के कारण, ड्रग की लत से छुटकारा पाने के उपाय के साथ-साथ समाज को ड्रग मुक्त करने आमजन की भूमिका बारे सविस्तार जानकारी।उन्होंने समाज को नशा मुक्त बनाने में लोगों के योगदान के अनेक उदाहरण भी दिए। इस अवसर पर ड्रग्स मुक्ति टीम की संपूर्ण टीम के साथ एक्स सरपंच गोविंद राम, किशोर कुमार,राम सिंह, सुभाष चन्द्र, रूप राम के साथ संकड़ों ग्रामीण तथा युवा मौजूद रहे ।