logo

अभिभावक निरंतर बच्चों का बढ़ाते रहें हौंसला: दड़बा सरपंच संतोष बैनीवाल

रूपाणा जटान स्कूल के वार्षिक समारोह में बतौर मुख्यातिथि की शिरकत
 
अभिभावक निरंतर बच्चों का बढ़ाते रहें हौंसला: दड़बा सरपंच संतोष बैनीवाल
सिरसा। रूपाणा जाटान स्थित स्कूल में आयोजित महोत्सव में सरपंच एसोसिएशन की प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष बैनीवाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उनके साथ दीपेश बैनीवाल, सवाई सिंह, बिजेंद्र सहारण सहित अन्य लोग उपस्थित थे। इस मौके पर उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों से हमारी संस्कृति की झलक साफ दिखाई देती है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ती है और उनमें छिपा हुआ टेलेंट बड़ी आसानी से बाहर निकाल सकते हंै। बैनीवाल ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियां भी जरूरी है। जितना शिक्षा का महत्व है, उतना ही खेलों का भी महत्व है। उन्होंने कहा कि बेटियों ने बेटों के बराबर कदमताल कर अभिभावकों व प्रदेश का नाम चमकाया है। अभिभावकों को चाहिए कि वे बेटियों को भी बेटों के बराबर अधिकार दें, ताकि वो भी अपनी मेहनत से अपने अभिभावकों व देश का नाम रोशन कर सके। बैनीवाल ने कहा कि अक्सर देखा गया है कि कम नंबर आने पर अभिभावक बच्चों को डांटते हंै, लेकिन बजाय डांटने के अपने बच्चे की रूचि के अनुसार ही उसे आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि आज समाज में नशे का बढ़ता प्रचलन युवाओं के भविष्य को खराब कर रहा है, लेकिन अभिभावकों को चाहिए कि वो अपने बच्चों की समय-समय पर जांच करें, कि वो किस माहौल में रह रहा है, किस संगति में रह रहा है। कहीं आपका बच्चा नशे की लत का शिकार तो नहीं हो गया है। इन सब बातों पर गौर करना चाहिए। अगर बच्चों को सही मार्गदर्शन व दिशा मिले तो ग्रामीणांचल के विद्यार्थी भी बहुत कुछ हासिल कर सकते हंै। इस मौके पर उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं व परीक्षाओं में अव्वल रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया। उन्होंने अपने निजी कोष से भी स्कूल प्रबंधन को 5100 रुपए की राशि दान स्वरूप भेंट की।
Click to join whatsapp chat click here to check telegram