Parliament Special Session: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला! अचानक बुलाया संसद का विशेष सत्र, इस दिन से होगा शुरू
Parliament Special Session: केंद्र सरकार ने संसद का विशेष सत्र बुलाया है। ये सत्र नए संसद भवन में होगा। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने आज X पर पोस्ट किया कि संसद का विशेष सत्र 18 से 22 सितंबर तक चलेगा।
इसमें 5 बैठकें होंगी। बताया जा रहा है। कि इस सत्र में 10 से ज्यादा महत्वपूर्ण बिल पेश किए जा सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि संसद के इस विशेष सत्र में मोदी सरकार 'एक देश-एक चुनाव' पर बिल लेकर आ सकती है।
वहीं इस तरह अचानक बिल पेश करने की खबरों से जानकार सरकार की जल्द लोकसभा चुनाव कराने की मंशा की भी अटकलें लगा रहे हैं।
आपको जानकारी दे दें कि इससे पहले 20 जुलाई से 11 अगस्त तक संसद का 'मानसून सत्र' चला था। इस सत्र में मणिपुर हिंसा को लेकर जमकर हंगामा हुआ था।
विपक्ष मणिपुर हिंसा मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी के बयान के साथ चर्चा पर अड़ा था। सरकार गृह मंत्री अमित शाह के जवाब के साथ चर्चा की बात कह रही थी। इसे लेकर सरकार और विपक्ष के बीच जमकर गतिरोध रहा