logo

आमजन कको झेलनी होगी परेशानीः अगले हफ्ते 2 दिन पेट्रोल पंप डीलर नहीं खरीदेंगे तेल, 29 को रहेगी हड़ताल

Common people will have to face trouble: Petrol pump dealers will not buy oil for 2 days next week, strike will be on 29th.
 
पेट्रोल पंप डीलर
 ऑल हरियाणा पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने कमीशन न बढ़ाए जाने के खिलाफ आंदोलन का ऐलान कर दिया है। 16 और 23 फरवरी को पूरे प्रदेश के पंप डीलर कपंनियों से तेल नहीं खरीदेंगे जबकि 29 फरवरी को नो परचेज और नो सेल रहेगी यानी इस दिन न ही कंपनियों से तेल खरीदा जाएगा और न ही ग्राहकों को तेल बेचा जाएगा। यह महत्वपूर्ण निर्णय हरियाणा भर के डीलर की शनिवार को हुई प्रदेश स्तरीय मीटिंग में लिया गया। मीटिंग में मुख्यातिथि प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार रहे जबकि अध्यक्षता महासचिव महासचिव एमसी गुप्ता ने की। मीटिंग का संचालन जिला प्रधान पुनित कौशिक ने किया। इस मौके पर 22 जिलों के प्रधान और अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now