logo

इंदौर में पीएनबी बैंक में दिनदहाड़े लूट

ZA


इंदौर के विजयनगर में बैक में लूट को गई। यहां बदमाशों ने गोली चलाकर वारदात की। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जोन 2 के अफसर मौके पर है। बताया जाता है कि लूटेरे ने चेहरे पर कैप ओर मुंह पर नाकाब के साथ रेनकोट पहने हुआ था।घटना मंगलवार करीब 4 बजकर 30 मिनट के लगभग की है स्कीम नंबर 54 के पंजाब नेशनल बैक के यहां हुई है।

यहां पर एक बदमाश ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। सूचना के बाद डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा और अन्य अफसर मौके पर पहुंचे है। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक एक बदमाश हवा में फायर कर बैक के यहां से बैग लेकर फरार हुआ है। पुलिस अफसरों को फुटेज मिले है। जिसमें बदमाश बैक से निकल रहे कस्टमर के साथ वारदात कर फरार हुआ है।

फिलहाल पुलिस लूटेरे की जानकारी जुटाने में लगी है। पुलिस लूट की राशि करीब 7 लाख के लगभग बताई जा रही है। मौके पर पहुंचे एडीशनल सीपी अमित सिंह ने बताया कि बदमाश के पास लायसेंसी जैसी 315 जैसी बंदूक थी। बदमाश बैक के अंदर आया। जिसमें सबसे पहले फायर कर दहशत फैलाई काउटर पर बैठी महिला से रूपए बैग में भरवाए ओर फिर भाग गया। पुलिस को ऐसी शंका है कि उसके साथ ओर भी बदमाश साथ होगे। उनके बारे में जानकारी निकाली जा रही है। मौके पर क्राइम ब्रांच की टीम भी पहुंची है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now