logo

चिलचिलाती गर्मी में पक्षियों के लिए करें ये इंतजाम, पीएनबी रिटायरमेंट एसोसिएशन ने पक्षियों के लिए बांटे सकोरे , जानिए पूरी जानकारी

Make these arrangements for birds in the scorching heat, PNB Retirement Association distributed bowls for birds, know full details
 
चिलचिलाती गर्मी में पक्षियों के लिए करें ये इंतजाम, पीएनबी रिटायरमेंट एसोसिएशन ने पक्षियों के लिए बांटे सकोरे , जानिए पूरी जानकारी 

हरियाणा में, SIRSA के पंजाब नेशनल बैंक रिटायरीज एसोसिएशन ने गर्मी के मौसम को देखते हुए बरनाला रोड पर पंजाब नेशनल बैंक शाखा के सामने उपभोक्ताओं और आम जनता को 160 मिट्टी के बर्तन वितरित किए।

बता दें कि बैंक के बोर्ड प्रमुख सिकंदरपाल ने पहला सकोरा बांटकर अभियान की शुरुआत की थी. उन्होंने कहा, ''इन दिनों बहुत गर्मी है।'' ये भयानक गर्मी और भी बदतर होती जा रही है. इस भीषण गर्मी में पशु-पक्षियों को पानी की सख्त जरूरत है. इसलिए पशु-पक्षियों के लिए पानी उपलब्ध कराना हमारा कर्तव्य है।


उन्होंने कहा कि पानी की बोतलें बांटने से लोगों में पशु-पक्षियों के प्रति जागरूकता भी आएगी। “पशु और पक्षी हमारे पर्यावरण में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। पेड़-पौधों और जीव-जंतुओं की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाना चाहिए। “हमने जानवरों और पक्षियों के प्राकृतिक जल स्रोतों को नष्ट कर दिया है। इसलिए उनके लिए पानी उपलब्ध कराना हमारा कर्तव्य है।' इस मौके पर डीआर खुराना, ओपी कथूरिया, प्रेम गोयल, एमपी शर्मा, महेश शर्मा, होशियार सिंह, अनिल मेहता, एसपी ग्रोवर व मुकेश मंत्री मौजूद रहे।

Click to join whatsapp chat click here to check telegram