logo

सी आई ए कालांवाली द्वारा PO काबू

PO captured by CIA Kalanwali
सी आई ए कालांवाली द्वारा PO काबू

 डबवाली मार्च 27 पुलिस अधीक्षक श्री सुमेर सिंह के दिशा-निर्देशानुसार तथा उप-पुलिस अधीक्षक कालांवाली श्री राजीव कुमार के कुशल नेतृत्व मे विभिन्न मामलों में वांछित भगौड़ो के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए पुलिस जिला डबवाली की सी आई ए कालांवाली पुलिस टीम ने एक PO काबू किया है । जिसकी पहचान भाग सिंह पुत्र नत्था सिंह वासी लीलावाली तहसील संगरिया जिला हनुमानगढ राजस्थान के रूप मे हुई है ।

 
  इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सी आई ए कालांवाली प्रभारी उप निरीक्षक राजपाल ने बतलाया कि पकड़ा गया आरोपी भाग सिंह उक्त जो माननीय अदालत डबवाली द्वारा दिनाक 22.02.2023 को  मुकदमा नंबर 267/20 थाना सदर डबवाली में PO घोषित किया गया था जिस पर माननीय अदालत डबवाली के आदेसानुसार मुकदमा नम्बर 414 दिनांक 30.09.2023 धारा 174 A IPC थाना सदर डबवाली में दर्ज रजिस्ट्रर है । आरोपी को पेश अदालत किया जायेगा ।

*श्रीमान जी फोटो साथ सल्गंन है । 27.01
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now