जेब की तंगी ही आज की टैंशन का मुख्य कारण
जेब की तंगी ही आज की टैंशन का मुख्य कारण
सी ब्लॉक स्थित ब्रह्माकुमारी सद्भभावना भवन में वाह जिंदगी वाह कार्यक्रम के दूसरे सत्र में समाज सेवी संस्थाओं श्री पंचमुखी बाला जी गौधाम, योग आयाम हरियाणा, स्व: संत लाल चमडिय़ा मेमोरियल ट्रस्ट सिरसा, मां शक्ति दुर्गा मंदिर खैरपुर भारत विकास परिषद सिरसा व शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे । मुंबई से पधारे प्रोफेसर र्ईवी गिरीश ने अपने वक्तव्य में तनाव मुक्त रहने के विषय पर विशेष ध्यान खिंचवाया।
उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि आज तनाव का मुख्य कारण आर्थिक समस्याएं, बच्चों के कारण,परिवार के सदस्यों के कारण है, क्योंकि आज हम अपने संबंधों में अपेक्षाएं ज्यादा रखते है। उन्होंने अपने जीवन में सकारात्मक रहने का संदेश दिया।
उन्होंने कहा कि कोई अपने बच्चों का या किसी का भी भाग्य नहीं बदल सकता लेकिन हम अच्छा वातावरण देकर उनका भाग्य बनाने में सहयोग दे सकते है। उदाहरण के रूप में उन्होंने कहा कि जैसे हम चार दिवारी के घर में अंदर अगरबत्ती को जला कर इनवायर्नमेंट को बदल सकते है, वैसे ही हम नकारात्मकता में भी अपने गुण सुख,शांति और शक्ति को भरकर नकारात्मकता को सकारात्मकता में परिवर्तन कर सकते हैं। अंत में उन्होंने विशेष सुख,शांति और शक्ति को भरने के लिए अपने को आत्मा समझ परमात्मा से संबंध जोडऩे को कहाऔर सबसे दृढ़ संकल्प करवाया कि कल तक हम स्वयं को गन्ना समझ कर रहेंगे जैसे गन्ने मीठा ही होता है, भले वह अंतिम पीस हो तो भी वह मीठा ही रहता है ऐसे ही हमें सारे दिन में स्वयं को मधुरता संपन्न, प्रेम संपन्न रखना ही है।
ब्रह्माकुमारी बहनों ने आए हुए मेहमानों का तिलक, पुष्प गुच्छ एवं अपर्णा पहना कर सभी का स्वागत किया।
समाजसेवी संस्थाओं को स्मृति चिह्न, सर्टिफिकेट एवं ईश्वरीय सौगात दी गई। डॉ. सोफिया ने (नेचर पैथी)सबको पानी को पीने के टिप्स बताइए ।इस मौके पर ब्रह्माकुमारी प्रीति ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और सबको समय निकालकर इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आग्रह किया। नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपने नृत्य के द्वारा प्रस्तुति दी और सबका तन मन खुशी से झूम गया अंत में वरिष्ठ भ्राता ब्रह्माकुमारी शमा बहन ने सभी का धन्यवाद किया।