logo

पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला पुलिस लाइन डबवाली में की माक ड्रिल

Police conducted mock drill in District Police Line Dabwali to maintain law and order.
 
HHN
 डबवाली फरवरी 04 ,शनिवार को पुलिस जिला डबवाली में कानून व्यवस्था बनाये रखने के मद्देनजर जिला पुलिस लाइन डबवाली में दंगा निरोधक पुलिस कंपनियों को माक ड्रिल का अभ्यास कराया गया। इस दौरान पुलिस बल को विशेष ट्रेनिग दी गई, जिससे जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए यह पुलिस बल हमेशा तैयार रहेगा। इस माक ड्रिल में उप पुलिस अधीक्षक व निरीक्षक स्तर के अधिकारियों से लेकर जिला पुलिस में तैनात सिपाही तक सभी को प्रशिक्षण दिया गया है।
 माक ड्रिल के दौरान पुलिस अधीक्षक डबवाली श्री सुमेर सिंह ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा समय-समय पर ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है ताकि पुलिस कर्मचारियों की कार्यकुशल को और अधिक बेहतर बनाया जा सके। इस दौरान उन्होंने इस माक ड्रिल का निरीक्षण किया। जहां भी उन्हें कमी मिली उसे दूर करने के आदेश दिए गए। उन्होंने कहा कि जब जिले में किसी प्रकार का माहौल बिगड़ता है तो पुलिस कर्मचारियों के पास ट्रेनिग का अभ्यास न होने के कारण समय पर दंगा नहीं रोक पाती। इसी को ध्यान में रखते हुए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। कई बार पुलिस कर्मचारी ट्रेनिग के बाद इसका अभ्यास करने का मौका भी नहीं मिला। इसलिए समय-समय पर इस तरह की ट्रेनिग आयोजित की जाती है ताकि पुलिस कर्मचारियों को जो ट्रेनिग मिली है वो भूले ना। इस माक ड्रिल में पुलिस कर्मचारियों को भीड़ को तितर-बितर करने व दंगा निरोधक गतिविधियों पर कैसे काबू पाया जाए, के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा विशेषज्ञों की टीम द्वारा पुलिस कर्मचारियों को आंसू गैस के गोले छोड़ना व भीड़ को तितर-बितर करने के लिए कनसील्ड व डंडे के साथ अभ्यास करवाया गया। अगर कहीं पर भी असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते हैं तो उनसे कैसे सख्ती से निपटा जाए तथा उनके साथ कानूनी कार्रवाई के तहत बल का प्रदर्शन कर उसका सही प्रयोग किया जाए, इसके बारे में भी प्रशिक्षित किया गया। अगर कहीं पर किसी प्रकार का माहौल खराब होता है तो इस तरह की टीम मौके पर पहुंचती है। ऐसे में अभ्यास जरूरी है। इसी को ध्यान में रखते हुए माक ड्रिल का आयोजन किया गया है। यह माक ड्रिल आगामी दिनों में भी जारी रखी जाएगी।
Click to join whatsapp chat click here to check telegram