थाना शहर डबवाली व पी.ओ. स्टाफ द्वारा तीन पी.ओ. काबू

डबवाली अप्रैल 01 डबवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र में वांछित भगौड़ो के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सख्त कार्यवाही करते हुए थाना शहर डबवाली तथा पी.ओ. स्टाफ द्वारा तीन पी.ओ. काबू करने में सफलता हासिल की है ।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी पी.ओ. स्टाफ उप नि. रामफल ने बताया कि पकड़े गये पी.ओ. की पहचान कुलदीप सिंह पुत्र गुरमेल सिंह वासी फग्गु के रुप में हुई है । आरोपी गुरमेल सिंह अदालत से एनएसीटी एक्ट में पी.ओ. घोषित था । आरोपी के खिलाफ थाना शहर डबवाली में अभियोग न.561/2022 धारा 174 A भा.द.स. में दर्ज रजिस्ट्रर है । आरोपी को अदालत में पेश किया जायेगा ।
इसी तरह प्रभारी थाना शहर डबवाली उप नि. शलैन्द्र कुमार ने बताया कि पकड़े गये पी.ओ. की पहचान हरगोबिन्द सिंह उर्फ चिल्ला पुत्र जागर सिंह वासी मसीतां व गुरदेव सिंह पुत्र कपूर सिंह वासी 4 डी.डब्लयू एम रावतसर के रुप में हुई है । आरोपी हरगोबिन्द जो अदालत से एनडीपीएस एक्ट में पी.ओ घोषित था । आरोपी के खिलाफ थाना शहर डबवाली में अभियोग न.477/2022 धारा 174 A भा.द.स. में दर्ज रजिस्ट्रर है तथा आरोपी गुरदेव सिंह एनएसीटी एक्ट में अदालत से पी.ओ. घोषित था । आरोपी के खिलाफ थाना शहर डबवाली में अभियोग न.553/2023 धारा 174 A भा.द.स. में दर्ज रजिस्ट्रर है । दोनो आरोपीयों को अदालत में पेश किया जायेगा ।