logo

बिजली माफी योजना के नाम पर गरीबों से किया जा रहा भद्दा मजाक: गुरलाल सिंह

In the name of electricity amnesty scheme, a crude joke is being made on the poor: Gurlal Singh
 
बिजली माफी योजना के नाम पर गरीबों से किया जा रहा भद्दा मजाक: गुरलाल सिंह
सिरसा। हाल ही में सरकार द्वारा हरियाणा अंत्योदय ऊर्जा सुरक्षा योजना के तहत 1 लाख रुपए से कम आय वाले परिवारों के लिए शुरू की गई बिल माफी योजना के नाम पर गरीबों के साथ भद्दा मजाक किया जा रहा है। समाजसेवाी गुरलाल सिंह ने जारी एक बयान में कहा कि बिल माफी योजना के तहत गरीबों को द-दर भटकने के लिए मजबूर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस योजना के तहत एक साल में 1800 यूनिट की खपत वाली शर्त लगाई है, जोकि किसी भी सूरत में उचित नहीं है। अगर यूनिट की खपत 1800 से अधिक है तो उसे इस योजना के लाभ से वंचित किया जा रहा है। जबकि होना ये चाहिए कि अगर उपभोक्ता की खपत 1800 यूनिट से जितनी अधिक है, उसी का बिल लेना चाहिए। दूसरी तरफ बीपीएल श्रेणी के परिवारों को भी सरकार को इस योजना का लाभ देना चाहिए। सरकार को बिना शर्त दोनों ही श्रेणी के उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ देना चाहिए, क्योंकि 1.80 लाख की आय वाले भी लाखों परिवार बीपीएल श्रेणी में हंै। गुरलाल सिंह ने बताया कि एक तरफ बिजली माफी योजना का झुनझुना लोगों को पकड़ाया जा रहा है और दूसरी तरफ निगम की ओर से उपभोक्ताओं से एडवांस सिक्योरिटी डिपॉजिट चार्जिज के नाम पर भी राशि जमा करवाई जा रही है, जोकि उपभोक्ताओं के साथ सरासर मजाक है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now