logo

लोकसभा आम चुनाव को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में

Preparations for Lok Sabha general elections in final stage
लोकसभा आम चुनाव को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में
85 वर्ष से अधिक के वरिष्ठजनों व दिव्यांग मतदाताओं को घर से मतदान का मिलेगा मौका
 
हिसार, 01 अप्रैल।  
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा लोकसभा आम चुनाव को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है और जिला प्रशासन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से चुनाव संपन्न करवाने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है। आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना को लेकर भी प्रशासन की ओर से सख्त कदम उठाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां की जा रही है और अंतिम चरण पर काम चल रहा है। मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी मतदान केंद्रों पर पीने का पानी, शौचालय, रैंप इत्यादि की व्यवस्था की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों पर 85 वर्ष से अधिक आयु व दिव्यांग मतदाताओं को घर से ही मतदान करने का विकल्प दिया गया है। मतदाता के सहमति देने के उपरांत ही मतदान की व्यवस्था के लिए टीम का गठन किया जाएगा। प्रशासन द्वारा निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है। कहीं पर भी आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत मिली तो तुरंत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इसके लिए फ्लाईंग स्क्वायड व सर्विलेंस टीम को भी एक्टिव कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रशासन की टीमों द्वारा चुनावी खर्च पर भी कड़ी निगरानी रहेगी। इसके अलावा बैंकों से होने वाले लेन-देन पर भी नजर रहेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि शांतिपूर्वक एवं निष्पक्षता से संपन्न करवाने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल के साथ-साथ सीआरपीएफ की टुकड़ी भी तैनात की जाएगी। उन्होंने बताया कि चुनाव की घोषणा की तिथि से ही आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है और प्रदेश में चुनाव की अधिसूचना 29 अप्रैल 2024 को जारी हो जाएगी। चुनावी प्रक्रिया के तहत 6 मई तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल 7 मई को की जाएगी तथा उम्मीदवारों के लिए नामांकन पत्र वापिस लेने की अंतिम तिथि 9 मई रहेगी। उन्होंने बताया कि 25 मई को मतदान होगा तथा 4 जून 2024 को मतगणना होगी। आगामी 6 जून 2024 चुनावी प्रक्रिया पूर्ण होने की तिथि है।        
लोकसभा चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नम्बर
लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से करवाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा टोल फ्री नंबर 1950 जारी कर दिया गया है। कोई भी व्यक्ति इस नंबर पर चुनाव से संबंधित शिकायत कर सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता की उल्लंघना करने वाले व्यक्ति पर तुरंत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में अधिकाधिक मतदान करें व अन्य व्यक्तियों को जागरूक करें। मतदान हर पात्र का लोकतांत्रिक अधिकार है। अगर कोई व्यक्ति आपको वोट के लिए किसी प्रकार का प्रलोभन देता है तो उसकी भी सूचना जिला प्रशासन को करें ताकि उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जा सके। उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर 1950 नंबर पर शिकायत की जा सकती है।
आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत करें सी-विजिल एप पर, मात्र 100 मिनट में होगी कार्रवाई-
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि जिले में लोकसभा चुनाव-2024 की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की कोई भी शिकायत भारत निर्वाचन आयोग के सी-विजिल ऐप पर दर्ज करायी जा सकती है। ऐप पर शिकायत करने पर सिर्फ 100 मिनट के अंदर ही कार्रवाई कर ली जाएगी।
उन्होंने बताया कि आम लोगों को चुनाव में कहीं शराब तो कहीं पैसा बांटने की सूचना मिलती है तो सी-विजिल एप्प नागरिकों को चुनाव के दौरान रिश्वतखोरी, मुफ्त उपहार, शराब वितरण, अनुमत समय से अधिक देर तक लाउडस्पीकर बजाने जैसे आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की रिपोर्ट करने का अधिकार देता है। इस साधारण मोबाइल ऐप का उपयोग करके, नागरिक लाइव फोटो या वीडियो को कैप्चर करके चुनाव आयोग के सी-विजिल एप पर अपलोड कर सकता है। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का स्पष्ट प्रमाण मिलते ही चुनाव तंत्र तुरंत हरकत में आ जाता है और शिकायत मिलने के 100 मिनट के अंदर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी तथा शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा। शिकायतकर्ता को यह लिखने की भी जरूरत नहीं होगी कि वह कहां से है क्योंकि ऐप स्वचालित रूप से स्थान का पता लगा लेता है।
Click to join whatsapp chat click here to check telegram