logo

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेवाड़ी में बनने वाले देश के 22 वें एम्स का 16 फरवरी को करेंगे शिलान्यास

रेवाडी से आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का उपमंडल स्तर पर किया जाएगा लाईव प्रसारण
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
जींद, 12 फरवरी   प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आगामी 16 फरवरी को रेवाड़ी में 210 एकड़ में बनने वाले देश के 22वें एम्स सहित अन्य विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसके बाद ‘विकसित भारत-विकसित हरियाणा’ शिलान्यास समारोह को भी सम्बोधित करेंगें। इस दौरान इस समारोह का लाईव प्रसारण वीडियो कान्फ्रैंस के माध्यम से प्रदेश में सभी उपमंडलों पर भी किया जाएगा। यह जानकारी मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव आर के खुल्लर ने सोमवार को वीडियो कान्फ्रैंस के माध्यम से सभी जिला उपायुक्तों को दी।
  वीडियो कान्फ्रैंस के पश्चात उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि 16 फरवरी को होने वाले विकसित भारत विकसित हरियाणा कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सभी तैयारियां समय रहते मुक्कमल कर लें। उन्हांेने बताया कि केन्द्र एंव राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का जिन-जिन लाभार्थियों ने लाभ लिया है, उन सबको इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम में पंहुचने वाले सभी लाभार्थियों को समारोह स्थल तक लाने व ले जाने के लिए प्रशासन की तरफ से वाहनों की समुचित व्यवस्था की जाए। कार्यक्रम के दौरान जिन भी लाभार्थियों ने दिव्यांग, वृद्धावस्था व अन्य किसी भी प्रकार की पेंशन बनवाने को लेकर आवेदन किया है, उन सभी लाभपात्रों को पेंशन के प्रमाणपत्र देकर लाभाविंत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी लाभार्थियों सें वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रूबरू होंगे । प्रधानमंत्री के रेवाड़ी जिला से होने वाले इस लाईव प्रशारण में सभी उपमंडलों पर केन्द्र व राज्य सरकार के मंत्रीगण, विधायकगण व सांसद गण जनता के साथ कार्यक्रम से जुडकर प्रधानमंत्री का सम्बोधन सुनेंगे। बैठक में जींद के एसडीएम विकास यादव, नगराधीश कुमारी नमिता एवं सम्बंधित विभागो के अधिकारी भी उपस्थित थे।
Click to join whatsapp chat click here to check telegram