logo

संत नगर कॉलोनी में स्थित श्री श्याम मंदिर के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

Program organized on the foundation day of Shri Shyam Mandir located in Sant Nagar Colony.
 
HHN
सच्चे दिल से मांगी मुराद को श्री श्याम अवश्य पूरी करते हंै: प्रो. गणेशीलाल
 
सिरसा। सर्व शक्ति विराजमान ट्रस्ट, सिरसा की ओर से माताश्री स्व. सुशीला देवी एवं स्व. लाला रामस्वरूप सिंगला की पुण्य स्मृति में संत नगर कॉलोनी में स्थापित श्री श्याम मंदिर के प्रथम स्थापना दिवस पर शोभा यात्रा व भंडारे का आयोजन किया गया। शोभा यात्रा को ओडिशा के पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल व मनीष सिंगला ने अपने कर कमलों से ध्वजा दिखाकर रवाना किया। शोभा यात्रा कॉलोनी सहित शहर के अनेक क्षेत्रों का भ्रमण कर वापिस मंदिर प्रांगण में आकर संपन्न हुई। अनेक स्थानों पर लोगों ने शोभा यात्रा का फूलों से स्वागत किया। इस मौके पर प्रो. गणेशीलाल ने कहा कि 1 फरवरी 2023 को कॉलोनी में मंदिर का निर्माण किया गया था। उन्होंने बताया कि मंदिर के बनने से इस कॉलोनी में लोगों को किसी प्रकार का कष्ट नहीं आएगा। उन्होंने कहा कि भगवान तो भावना के भूखे होते हंै। इस कॉलोनी में ये मंदिर भगवान का अवतार है। भगवान श्री श्याम सभी भक्तों की मनोकामना पूरी करेंगे और उन्हें हर संकट से सुरक्षित रखेंगे। भगवान के समक्ष सच्चे दिल से जो भी नतमस्तक होकर अरदास करता है, भगवान उसकी मनोकामना अवश्य पूरी करते हैं। मंदिर में किसी प्रकार के सहयोग के लिए वे हमेशा तैयार हंै। इस मौके पर युवा भाजपा नेता मनीष सिंगला ने कहा कि मंदिर को बने पूरा एक साल हो गया है, मंदिर में तन-मन-धन से जरूरत के मुताबिक सहयोग किया गया। उन्होंने कहा कि कॉलोनी के लोगों ने भी मंदिर के निर्माण कार्य में भरपूर सहयोग किया। प्रधान राजकुमार डाल ने बताया कि मंदिर को बनाने में प्रो. गणेशीलाल व मनीष सिंगला का भरपूर सहयोग रहा है। इसके साथ-साथ कॉलोनीवासियों ने भी अपार सहयोग किया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा रहेगी। सांय को मंदिर परिसर में रात्रि जागरण आयोजित किया गया। जागरण में प्रो. गणेशीलाल व मनीष सिंगला ने ज्योत प्रज्जवलित की। इस मौके पर मंदिर परिसर में भंडारा भी लगाया गया, जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर मा. राजकुमार वर्मा, गौरव जिंदल, हरपिंद्र शर्मा, राजिंद्र रेनु, जेपी गुप्ता, हर्ष खुराना, सांवर मल गुज्जर, योगेश गर्ग, विरेंद्र तिन्ना, बलवंत शैली, कृष्ण अग्रवाल, मंदिर कमेटी के सचिव कमलदेव, रवि कुमार कैशियर, साहबराम, विरेंद्र शर्मा, प्रवीन शर्मा सहित अन्य ट्रस्ट सदस्य संत नगर कॉलोनी शामिल रहे।
Click to join whatsapp chat click here to check telegram