logo

"नशा छोड़ो,खेलों से नाता जोड़ो" अभियान के काफी सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं :- अधीक्षक विक्रांत भूषण ।

 जिला पुलिस के अभियान से प्रभावित होकर युवाओं में खेलों के प्रति बढ़ रहा है, रुझान :- पुलिस अधीक्षक । 
 
अधीक्षक विक्रांत भूषण । 
सिरसा--- पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के  नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा जहां नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है  वहीं पर जिला के युवाओं को नशे से दूर रखने तथा खेलों से जोड़ने के लिए लगातार शहर तथा गांवो में खेल गतिविधियों का आयोजन करवाया जा रहा है । जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के काफी सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं । पुलिस के इस अभियान से प्रभावित होकर युवा लगातार शिक्षा और खेलों की ओर लगातार अग्रसर हो रहे हैं। युवाओं को खेलो की ओर अग्रसर करने तथा नशे से दूर रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के दिशा निर्देशानुसार जिला में पुलिस कर्मियों की चार टीमों का गठन किया गया है। वॉलीबॉल, फुटबॉल, हैंडबॉल तथा क्रिकेट की टीमों के पुलिस जवान लगातार गांव दर गांव जाकर वहां के युवाओं के साथ मैच खेलकर उन्हें नशा मुक्ति का संदेश दे रहे है। पुलिस जवान जहां गांव के युवाओं के साथ खेल गतिविधियों में शामिल हो रहे हैं  वहीं पर ग्रामीणो और युवाओं के सहयोग से खेल मैदान तैयार कर समाज सेवा का अनूठा उदाहरण भी प्रस्तुत कर रहे हैं। पुलिस की इसी मुहिम से प्रेरित होकर आजकल जिला के हर गांव और मोहल्ले में बच्चों से लेकर युवा तक खेलते नजर आ रहे हैं। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि जिला भर के युवाओं को खेलों की ओर और अधिक जागरूक करने के लिए पुलिस विभाग द्वारा जल्द  ही पुलिस लाइन या किसी अन्य गांव में बड़ी  खेल प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाएगा तथा युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक किया जाएगा । उन्होंने बताया कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान से प्रभावित होकर करीब डेढ़ सौ नशाग्रस्त युवक अब तक नशा छोड़ने के लिए आगे आ चुके हैं, जिनका स्थानीय प्रशासन के सहयोग से इलाज करवाकर समाज की मुख्य धारा में शामिल किया गया है।
Click to join whatsapp chat click here to check telegram