logo

रेलवे मंत्री से की लुधियाना एक्सप्रेस के समय में बदलाव की मांग

Demand for change in timing of Ludhiana Express from Railway Minister
रेलवे मंत्री से की लुधियाना एक्सप्रेस के समय में बदलाव की मांग
सिरसा। सिरसा स्टेशन से लुधियाना एक्सप्रैस गाड़ी संख्या (04572-73) के समय में बदलाव की मांग को लेकर डा. राजकुमार डूमरा ने रेलवे मंत्री अश्वनी कुमार को एक पत्री भेजा है। रेलवे मंत्री को दिए पत्र में डा. डूमरा ने बताया कि लुधियाना एक्सप्रैस सिरसा स्टेशन पर सुबह 10 बजकर 35 मिनट पर आ जाती है। इस गाड़ी को वापिस 1 बजकर 15 मिनट पर हिसार के लिए रवाना किया जाता है, जोकि काफी लेट है। सिरसा से हिसार की तरफ जाने के लिए पहले सुबह 2 बजकर 55 मिनट पर सिरसा एक्सप्रैस चलती है, उसके बाद किसान एक्सप्रैस सिरसा से 6 बजकर 20 मिनट पर रवाना होती है। इसके बाद ऐसी कोई गाड़ी नहीं है, जोकि सिरसा भिवानी, रेवाड़ी, रोहतक और दिल्ली जाने के लिए हो। इसके बाद सिरसा से लुधियाना एक्सप्रैस यहां से 1 बजकर 15 मिनट पर हिसार के लिए रवाना की जाती है। उसके बाद यह गाड़ी हिसार से धुरी होती हुई लुधियाना को चली जाती है। डा. डूमरा ने बताया कि सुबह 6 बजकर 20 मिनट से लेकर 1 बजकर 15 मिनट तक बीच में हिसार या आगे जाने के लिए कोई गाड़ी नहीं है। उन्होंने रेलवे मंत्री से निवेदन किया कि उक्त गाड़ी को सिरसा से  सुबह 11 बजे से सवा 11 बजे के बीच में चलाने का कष्ट करें।
Click to join whatsapp chat click here to check telegram