रजिस्ट्री बंद होने का मामला : अमन चोपड़ा से मिला गांव बेगू के ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल
Case of closure of registry: Delegation of villagers of village Begu met Aman Chopra
Apr 12, 2024, 13:06 IST

अमन चोपड़ा ने तुरंत संज्ञान लेकर सीएमओ कार्यालय को करवाया समस्या से अवगत
सिरसा। सिरसा विधानसभा के गांव बेगू के ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल गांव में बंद पड़ी रजिस्ट्री की समस्या को लेकर वरिष्ठ भाजपा नेता अमन चोपड़ा से मिला। अमन चोपड़ा ने तुरंत ग्रामीणों की समस्या पर संज्ञान लेते हुए सीएमओ हरियाणा कार्यालय को समस्या से अवगत करवाया। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जल्द ही ग्रामीणों की समस्या का समाधान हो जाएगा। अमन चोपड़ा से मिलने आए गांव के पूर्व सरपंच लीलूराम, पूर्व सरपंच चंद्रभान, अंग्रेज सिंह, चंद्र गुंबर, विजय कुमार, गोल्डी बजाज ने बताया कि गांव शाहपुर बेगू की कृषि भूमि की रजिस्ट्री पिछले करीब 4 माह से बंद है। उन्होंने बताया कि गांव के रकबा की रजिस्ट्री के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर उक्त गांव के रकबा की अप्वाइंटमेंट नगर परिषद सीमा के अंदर काटी जाती है। जबकि गांव का आधा रकबा नगर परिषद के अंतर्गत आता है और आधा रकबा नगर परिषद सीमा के बाहर पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि सरकार द्वारा अप्वाइंटमेंट में फेरबदल करके प्रोपर्टी आई डी का कॉलम दर्शाया गया है। परंतु नगर परिषद से बाहर रकबा का प्रोपर्टी आईडी नंबर नगर परिषद द्वारा नहीं जारी किया जा रहा है। जिस कारण गांव का रकबा जोकि नगर परिषद सीमा से बाहर पड़ता है, उसका रजिस्ट्रेशन का कार्य नहीं हो पा रहा है। ग्रामीणों ने गुहार लगाई कि रजिस्टे्रशन का कार्य सुचारू रूप से करवाया जाए, ताकि रजिस्टे्रशन का कार्य सुचारू रूप से चल सके और आम जनता को परेशानी का सामना न करना पड़े।
WhatsApp
Group
Join Now
Telegram
Group
Join Now
">