तीन माह से ओवरफ्लो सीवरेज से सांसत में गली निवासी
Street residents suffering from overflowing sewerage for three months
Apr 3, 2024, 09:43 IST
सिरसा। शहर के बेगू रोड के मेला ग्राऊंड स्थित गली नंबर 8 के बाशिंदे पिछले 3 माह से ओवरफ्लो सीवरेज से नारकीय जीवन जीने को मजबूर हंै। सीवरेज ओवरफ्लो होने से गली में भरे पानी ने गलीवासियों की जान को सांसत में डाल दिया है। गली में पानी भरा होने के कारण गली निवासियों का पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया है। गली निवासी रघुवीर शर्मा, दक्ष, मदन सैनी, संजय वर्मा, राकेश सुथार, दीपक सैनी, राजीव शर्मा ने बताया कि करीब 3 माह पूर्व इस गली को नया बनाने के लिए तोड़ा गया था। आधी गली को तोडक़र बीच में छोड़ दिया गया। और तो और सीवरेज को खुला छोडऩे के कारण ओवरफ्लो होने के बाद सारा गंदा पानी गली में भर जाता है, जिसके कारण पूरा दिन माहौल बदबूदार बना रहता है। गली निवासियों ने बताया कि समस्या को लेकर अनेक बार संबंधित विभाग के अधिकारियों को शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अभी तक किसी ने भी आंख उठाकर समस्या की ओर गौर नहीं किया। सीवरेज के खुला होने से हर समय हादसे की भी आशंका बनी रहती है, लेकिन अक्सर देखा गया है कि प्रशासन व अधिकारी किसी हादसे के बाद ही जागते हंै। यहां भी समस्या के प्रति गंभीरता नहीं दिखाने से यही लग रहा है कि प्रशासन व विभाग के अधिकारी किसी हादसे के इंतजार में है।
WhatsApp
Group
Join Now
Telegram
Group
Join Now