logo

सापंला में सीताराम हलवाई की दुकान पर फॉयरिंग कर 1 करोड रुपये की रंगदारी मांगने का मामला रोहतक पुलिस ने 72 घंटे मे किया खुलासा

-वारदात मे शामिल रहे तीनो आरोपियो को किया गिरफ्तार
 
सापंला में सीताराम हलवाई की दुकान पर फॉयरिंग कर 1 करोड रुपये की रंगदारी मांगने का मामला रोहतक पुलिस ने 72 घंटे मे किया खुलासा
-आरोपियो से वारदात मे प्रयुक्त गाडी व एक डोगा राइफल, 4 जिंदा रौंद बरामद
 

रोहतक 
10 फरवरी,24

रोहतक पुलिस ने सांपला मे स्थित सीताराम हलावई की दुकान पर अज्ञात युवको द्वारा फॉयरिंग कर 1 करोड रुपये की रंगदारी मांगने की वारदात का 72 घंटे के अंदर-2 वारदात का खुलासा करते हुये वारदात मे शामिल रहे तीनो आरोपियो को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। आरोपियो से वारदात मे प्रयुक्त गाडी व एक डोगा राइफल, 4 जिंदा रौंद बरामद हुये है। आरोपियो को आज पेश अदालत कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने आज प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुये बताया कि दिनांक 07.02.2024 को सुबह के समय करीब 6:20 पर पुलिस को सुचना मिली की सांपला मे सीताराम हलवाई की दुकान पर गोली चली है। पुलिस ने तुंरत घटनास्थल का जायजा लिया व मौके से दो सिक्के व खौल बरामद किये गये। दुकान मालिक सुनील की शिकायत के आधार पर 307/386/506/34 भा.द.स. व शस्त्र अधिनियम के तहत थाना सांपला मे अभियोग संख्या 46/2024 अंकित कर जांच शुरु की गई। प्रारंभिक जांच मे सामने आय़ा कि रेलवे रोड सांपला पर सुनील ने सीताराम स्वीटस के नाम से दुकान कर रखी है। दिनांक 07.02.2024 को सुबह प्रतिदिन की तरह करीब 6:20 बजे सुनील व उसके चाचा का लडका दुकान खोलने के लिये आये। सचिन दुकान के अंदर था। तभी एक ब्लैक स्कॉरपियो मे अज्ञात युवक सवार होकर आये जो कुछ देर तक दुकान के बाहर खडी रहे। गाडी मे सवार युवक ने शीशा खोलकर जान से मारने की नीयत से फॉयरिंग करनी शुरु कर दी। गोली दुकान के शटर से होते हुये छत मे लगी। फॉयरिंग करने के बाद गाडी मे बैठे एक युवक ने पर्ची फेंकी जिसमे गैंग की तरफ से एक करोड रुपये की रंगदारी की मांग की। पैसे ना देने पर दुकानदार को मारने की धमकी देते हुये मौके से फरार हो गए।
मामले की गभ्भीरता को देखते हुये स्पेशल टीम का गठन किया गया जिसमे प्रभारी थाना सांपला, प्रभारी सीआईए स्टाफ-2 व प्रभारी एवीटी स्टाफ व उनकी टीम को शामिल किया गया। दुकान व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो मे वारदात कैद हो गई। सीसीटीवी कैमरो से आरोपियो की पहचान करने के प्रयास किया गया। दौराने जांच दिनांक 09.02.2024 को प्रभारी एवीटी स्टाफ उप.नि. सतीश के नेतृत्व मे विशेष टीम ने छापेमारी करते हुये आरोपी नवीन उर्फ भांजा पुत्र राजेन्द्र निवासी खेडी साध हाल सांपला, अमित उर्फ मीता पुत्र सुरेन्द्र निवासी छारा जिला झज्जर व कपिल उर्फ भोलू पुत्र जितेन्द्र निवासी आसांधा जिला झज्जर को नयाबांस बाईपास से गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच स.उप.नि. अनिल द्वारा अमल मे लाई गई। दौराने जांच सामने आया कि आरोपी किसी भी गैंग से संबंधित नही है। आरोपियो ने रात के समय गाडी मे शराब को सेवन किया। शराब का सेवन करने के बाद आऱोपियो ने रात के समय रोहतक व झज्जर की तरफ चक्कर लगाये। आरोपियो ने सीताराम हलावाई से रंगदारी मांगने का प्लान बनाया। दुकान पर फॉयरिंग लाईसैंसी हथियार द्वारा की गई थी। आरोपी नवीन के मामा के नाम पर लाईसैंसी हथियार है। आरोपी के मामा की हत्या होने के बाद से ही आरोपी अपने पास हथियार रखे हुये था। आरोपियो से गहनता से पूछताछ की जा रही है।

बरामदगी
आरोपियो से वारदात मे प्रय़ुक्त गाडी बरामद की गई है। गाडी अमित के नाम पर है। आरोपी अमित ने करीब ढाई महीने पहले ही गाडी खरीदी थी। आरोपी नवीन से एक डोगा राईफल व 4 रौंद बरामद हुये है।

Click to join whatsapp chat click here to check telegram