logo

साथ चले फाउंडेशन ने सोनी धर्मशाला में लगाया स्वास्थ्य एवं शिक्षा संबंधी जागरूकता शिविर

Saath Chale Foundation organized health and education related awareness camp in Soni Dharamshala
 
Saath Chale Foundation organized health and education related awareness camp in Soni Dharamshala
सिरसा। शहर के कर सलाहकारों द्वारा निर्मित साथ चले फाउंडेशन एवं डिअर सिरसा फाउंडेशन द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य संबंधी जांच और ग्यारहवीं एवं बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम बेगू रोड स्थित सोनी धर्मशाला में आयोजित किया गया। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष सीए विकास सचदेवा ने बताया कि नि:शुल्क स्वास्थ्य कैंप में सभी रोगों की जांच और नि:शुल्क दवाइयों का भी प्रबंध रखा गया था।
इस पूरे कार्यक्रम में सरस्वती हॉस्पिटल से डा. भीम एवं उनकी टीम, आरएस क्लीनिक से डा. देवेंदर मिड्ढा,  विवेक आंखों के अस्पताल से डा. एवं टीम का सराहनीय योगदान रहा। शिक्षा संबंधी सेमिनार में सीए दरवेश स्वामी एवं सीए विकास सचदेवा ने बच्चों को शिक्षा के सभी क्षेत्रों के बारे में अवगत करवाया, चाहे वो आर्ट, कॉमर्स, साइंस या अन्य किसी भी श्रेणी से संबंध रखते हों। साथ चलें फाउंडेशन एवं डिअर सिरसा फाउंडेशन सिरसा में काफी समय से स्वास्थ्य, शिक्षा, नशा मुक्ति, विकलांगों और अन्य जन मानस भलाई के कार्यों में अग्रणी रही है। इस कार्यक्रम में साथ चले फाउंडेशन के प्रधान एडवोकेट सचिन गोयल, डिअर सिरसा फाउंडेशन के प्रधान सीए दरवेश स्वामी सहित सीए हेमंत गोयल, सीए सुमित गोयल, सीए विकास सचदेवा, एडवोकेट दीपक गुप्ता, एडवोकेट मनीष, एडवोकेट राहुल वर्मा, सीए चेतन झूंथरा, सीए योगेश अग्रवाल, सीए माधव मित्तल, स्वामी रमेश साहुवाला, सीए रित्तन साहुवाला, हितेश गोयल और विकास भाटिया ने पूर्ण योगदान दिया।
Click to join whatsapp chat click here to check telegram