logo

थाना सदर डबवाली पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के एक पुराने मामले में असल तस्कर को अदालत के आदेशानुसार किया शामिल जांच

SSSS

थाना सदर डबवाली पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के एक पुराने मामले में  असल तस्कर को अदालत के आदेशानुसार किया शामिल जांच 


          डबवाली 04 अगस्त । पुलिस अधीक्षक डबवाली दीप्ति गर्ग आई पी एस के निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री किशोरी लाल के कुशल नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम व आपराधिक मामलों में वांछित आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना सदर डबवाली पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के एक पुराने मामले में आरोपी विकास पुत्र कृष्ण लाल निवासी ममेरा कलां को शामिल जांच कर न्यायिक प्रक्रिया अनुसार कार्यवाही की गई ।


            इस संबंध में प्रभारी थाना सदर डबवाली नि. विरेन्द्र गिल ने बताया कि दिनांक 26.12.2023 को एएनसी स्टाफ टीम ने 20 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) के साथ मोटरसाइकिल सहित सुधीर कुमार उर्फ़ धीरू पुत्र राकेश कुमार वासी गांव खारा खेड़ा ढाणी 4K HR तहसील टिब्बी राजस्थान  को बंद जेल करवाया था । आरोपी आरोपी विकास पुत्र कृष्ण लाल निवासी ममेरा कलां द्वारा ही 20 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) आरोपियों को बेचा गया था । जांच के दौरान आरोपी को न्यायालय के आदेशानुसार शामिल जांच करके न्यायिक प्रक्रिया अनुसार कार्यवाही की गई ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now