Sapna Chaudhary : ताऊ की धड़कनें हुई तेज , देख सपना चौधरी ने हवा कसुती साईं गाने पर किया डांस, फिर उड़ाए नोट , देखिए
Sapna Chaudhary: Uncle's heart started beating fast, seeing Sapna Chaudhary dance on the song Hawa Kasuti Sai, then threw notes, watch
Jun 24, 2024, 15:20 IST
सपना चौधरी डांस: सपना चौधरी को डांस करते देखना एक सुखद एहसास है। यूट्यूब 'सोनोटेक म्यूजिक' ने पांच महीने पहले डांस वीडियो जारी किया था।
वह हरियाणा के एक गांव में रागिनी में हिस्सा लेने पहुंची थीं. पीले रंग से सजे सलमान सूट में सपना अपने दिलकश अंदाज में डांस कर रही हैं.
सपना के अंदाज पर राजू पंजाबी और अन्नू कादयान का पॉपुलर गाना 'हवा कसूती से' देखने लायक है। वैसे तो वहां मौजूद सभी दर्शक इस डांस को देखने के लिए पागल हो रहे हैं, लेकिन हमारी नजर एक ताऊ पर पड़ी.
सफेद कुर्ते में पगड़ी पहने ताओ मंच के ठीक नीचे खड़े हैं. सपना को डांस करते देख ताओ का दिल भी कांप उठता है.
पहले वे हाथ उठाकर खुद ही डांस करने लगते हैं, फिर नोट उड़ाते हैं. खबर लिखे जाने तक सपना चौधरी के डांस वीडियो को पांच महीने में करीब 5.5 लाख व्यूज मिल चुके हैं।
WhatsApp
Group
Join Now
Telegram
Group
Join Now
">
.png)