logo

सरपंच एसोसिएशन ने दिया रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के धरने को समर्थन

Sarpanch Association supported the strike of Revenue Patwar and Kanungo Association
HHN
सिरसा। जिला रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन सिरसा के तत्वावधान में जिला प्रधान लाभ सिंह कानूनगो व स्टेट ऑडिटर हरीश कुमार कानूनगो की अध्यक्षता में 3 जनवरी से लघु सचिवालय में धरना अनवरत जारी है। वीरवार को धरने को सरपंच एसोसिएशन हरियाणा की प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष बैनीवाल व जिला प्रधान जसकरण सिंह कंग ने समर्थन दिया। इस मौके पर संतोष बैनीवाल ने कहा कि वर्तमान सरकार ने अपनी तानाशाही नीतियों से ऐसा कोई वर्ग नहीं छोड़ा, जो धरने पर न बैठा हो। बैनीवाल ने बताया कि पटवारी व कानूनगो अपनी पे-ग्रेड की मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्षरत हैं। सरकार बातचीत के लिए बुला लेती है, लेकिन बातचीत में मानी गई मांगों को बाद में अमल में नहीं लाती, जिस कारण कर्मचारी वर्ग में सरकार के प्रति रोष बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की हठधर्मिता के कारण कर्मचारी हड़ताल पर हंै, जिसका खामियाजा आम पब्लिक को भुगतना पड़ रहा है। बैनीवाल ने एक कहावत काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती का उदाहरण देते हुए कहा कि जनता सरकार की शातिर चालों को समझ चुकी है और आने वाले लोकसभा-विधानसभा चुनावों में इस तानाशाही सरकार का सूपड़ा साफ कर देगी। वहीं रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन सिरसा के जिला प्रधान लाभ सिंह कानूनगो ने बताया कि जब तक पे-ग्रेड व वेतन विसंगतियों से संबंधित मांगों पर सरकार कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं करती है, तब तक पटवारी और कानूनगो का धरना प्रदर्शन निरंतर जारी रहेगा। धरने-प्रदर्शन में जिलेभर के तमाम पटवारी व कानूनगो ने बढ़-चढक़र भाग लिया।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now