logo

मैरिट प्राप्त बेटियों को स्कूल प्रबंधन ने किया सम्मानित

School management honored meritorious daughters
मैरिट प्राप्त बेटियों को स्कूल प्रबंधन ने किया सम्मानित
अपनी मेहनत से स्कूल का नाम चमकाने का काम किया है।

सिरसा।

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटली, सिरसा की बेटियों ने एक बार फिर अपनी मेहनत से स्कूल का नाम चमकाने का काम किया है।

जानकारी देते हुए हरिओम भारद्वाज ने बताया कि स्कूल की 24 बेटियों ने बोर्ड परीक्षा में 14 मैरिट तथा 10 ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

विद्यालय प्रबंधन समिति, ग्राम पंचायत तथा भारत विकास परिषद् शाखा सिरसा द्वारा इन बेटियों को प्रोत्साहन के लिए सम्मानित किया गया।

शनिवार को विद्यालय प्रांगण में आयोजित सम्मान समारोह की अध्यक्षता भारत विकास परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजेश मिश्रा ने की तथा मुख्यातिथि भगवान कोटली एवं

सरपंच ग्राम पंचायत कोटली सतीश कुमार ने संयुक्त रूप से की। विशिष्ट अतिथि के रूप में हरी कम्प्यूटर से नौरंग कोटली रहे। भारद्वाज ने बताया कि कक्षा बारहवीं में निशा

ने 94.4 प्रतिशत, नंदनी ने 89 प्रतिशत, ऊषा 89 प्रतिशत, कामना 86.4 प्रतिशत, रेखा 86 प्रतिशत, सलोनी 86 प्रतिशत, पायल 85.2 प्रतिशत, सुमन रानी 85 प्रतिशत, पूजा

84.4 प्रतिशत, सोनिया 84.2 प्रतिशत, पूजा 81 प्रतिशत, सोनिया 81 प्रतिशत, निशा 81 प्रतिशत, निशा 80 प्रतिशत आदि बेटियों को मैरिट प्राप्त करने पर भगवान कोटली

तथा भीम कोटली प्रधान नेहरू युवा क्लब द्वारा अपने स्तर पर विशेष स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। बृजेश मिश्रा द्वारा नकद पुरस्कार दिया गया। गौरतलब है कि

कोटली विद्यालय की बेटियों ने अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती, हरियाणा क्लचरल फेस्ट, लिंगल लिटरेसी कार्यक्रम में जिला सिरसा का प्रांत स्तर पर प्रतिनिधित्व करते हुए विद्यालय

, गांव तथा जिले का नाम रोशन करते हुए परचम फहराया है। भगवान कोटली ने बेटियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि कोई भी बेटी आर्थिक रूप से आगे पढ़ाई ना छोड़ें।

मलकीत सिंह पंच ने भी एक बेटी की पूर्ण पढ़ाई की जिम्मेदारी ली। सरपंच प्रतिनिधि सतीश कुमार ने विद्यालय को हमेशा की तरह सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर

पर विद्यालय प्राचार्य विनोद कांटीवाल ने आए हुए सभी अतिथियों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया तथा संदीप रुडला ने स्वागत किया। सम्मान समारोह में कुलवंत

डांग, सुशील गुप्ता, राधेश्याम हंस, सोहनलाल, कुलवंत, सरोज मलिक, मेघराज, नरसी राम, प्रभु राम, हरिओम भारद्वाज, सुरेश कम्बोज, अंजलि, रेणु सिंगला, किरण बिश्नोई,

रमा शर्मा, आत्मा राम, शेर सिंह, नीतु देवी, कांता, सुनीता, तारा देवी, गोपाल सहित गणमान्य अभिभावक एवं ग्राम वासियों ने भाग लेकर बेटियों को आशीर्वाद दिया।

Click to join whatsapp chat click here to check telegram