logo

लोक सभा चुनाव में सर्विस/स्पेशल वोटर, चुनाव ड्यूटी व जरूरी सेवाओं में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों, कोविड पॉजिटिव मरीजों के मतदान पर रहेगा फोकस

In the Lok Sabha elections, the focus will be on voting of service/special voters, officers and employees engaged in election duty and essential services, Covid positive patients.
 
लोक सभा चुनाव में सर्विस/स्पेशल वोटर, चुनाव ड्यूटी व जरूरी सेवाओं में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों, कोविड पॉजिटिव मरीजों के मतदान पर रहेगा फोकस
85 वर्ष से अधिक के वरिष्ठजनों व दिव्यांग मतदाताओं को घर से मतदान का मिलेगा मौका
 
हिसार, 10 अप्रैल।  
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रदीप दहिया ने लोक सभा आम चुनाव को लेकर बुधवार को सहायक रिटर्निंग अधिकारियों, सभी नोडल अधिकारियों व विभागाध्यक्षों की बैठक ली।
बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे भारतीय निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार सर्विस/स्पेशल वोटर, चुनाव ड्यूटी व जरूरी सेवाओं वाले विभागों के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों, कोविड पॉजिटिव मरीजों, सुरक्षा के दृष्टिगत/निवारक हिरासत में रखे गए लोगों, 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों व 40 से अधिक के प्रतिशतता वाले दिव्यांग मतदाताओं के मतदान को सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि सर्विस वोटर और उनकी पत्नियों को बिना पोलिंग बूथ पर जाए ही अपना वोट डालने का अधिकार है। मुख्य तौर पर सेना या फिर अर्धसैनिक बलों के लिए यह व्यवस्था की गई है। इसके अलावा जिन सरकारी कर्मचारियों की वोटिंग के दौरान किसी और जगह ड्यूटी होती है, वो भी चुनाव ड्यूटी प्रमाण पत्र व निर्धारित फार्म भरकर अपने मत का प्रयोग करते हैं। इसी प्रकार से 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों, 40 से अधिक के प्रतिशतता वाले दिव्यांग मतदाताओं और कोविड पॉजिटिव मरीजों को घर से ही मतदान करने का विकल्प दिया गया है। मतदाता के सहमति देने के उपरांत ही मतदान की व्यवस्था के लिए टीम का गठन किया जाएगा, जो उनसे घर जाकर मतदान करवाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया ने बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग ने इस बार ऐसे मतदाताओं को भी पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने का अवसर दिया है, जिनकी ड्यूटी आवश्यक सेवाओं में लगी है। ऐसे मतदाता फार्म 12 डी भरकर अपना मतदान कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि हरियाणा में ऐसे मतदाताओं की 29 श्रेणियां बनाई गई हैं। इनमें मैट्रो, रेलवे, बिजली विभाग, बीएसएनएल, पोस्ट एवं टेलिग्राम, दुग्ध युनियन व दुग्ध सहकारी समितियां, स्वास्थ्य, एफसीआई, उड्डïयन, सडक़ यातायात निगम, फायर, ट्रैफिक तथा एंबुलेंस सेवाएं, जेल, आबकारी, जलापूर्ति, वन, पुलिस, गृह रक्षी, खाद्य आपूर्ति, ऊर्जा, लोक निर्माण, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, पीआईबी, दूरदर्शन, आकाशवाणी तथा चुनाव आयोग से अथोराइजेशन पत्र प्राप्त पत्रकार इत्यादि श्रेणियों को यह सुविधा दी गई है। इस श्रेणियों के मतदान के लिए जल्द ही नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए जाएंगे।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त नीरज, मंडलायुक्त कार्यालय की विशेष कार्याधिकारी शालिनी चेतल, सभी एसडीएम, सीटीएम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Click to join whatsapp chat click here to check telegram