डीसी कॉलोनी में हो रही सीवरेजयुक्त पानी की सप्लाई
Sewerage water is being supplied in DC Colony.
Apr 6, 2024, 16:53 IST

नारकीय जीवन जीने को विवश हैं वार्डवासी
सिरसा। स्थानीय डीसी कॉलोनी में सीवरेजयुक्त पानी की सप्लाई होने से कॉलोनीवासियों को नारकीय जीवन जीने को विवश हैं। इस सिलसिले में कॉलोनीवासियों ने जिला प्रशासन के आलाधिकारियों से आग्रह किया है कि संबंधित विभाग के संज्ञान में समस्या लाए जाने के बावजूद स्थिति जस की तस है और इस गंदे पानी के प्रयोग से लोगों के गंभीर रूप से बीमार होने की आशंका पैदा हो गई है। कॉलोनी की गली नंबर 3 व 5 में इस समस्या के कारण आमजन को खासी दिक्कतों से दोचार होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कॉलोनी में पिछले दो दिन तक तो पेयजल की सप्लाई ही नहीं आई और जब आई तो उसमें सीवरेजयुक्त पानी की सप्लाई आई। वार्डवासियों के मुताबिक गली में पेयजल की सप्लाई न होने व बाद में सीवरेजयुक्त पानी की सप्लाई संबंधी शिकायत संबद्ध विभागीय अधिकारियों से की गई थी मगर विभाग की ओर से इस दिशा में केवल औपचारिकता ही निभाई गई। वार्डवासियों के मुताबिक लोगों को दुर्गंधयुक्त वातावरण में जीने को विवश हैं। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से उन्हें इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।
WhatsApp
Group
Join Now
Telegram
Group
Join Now
">