logo

सीबीएसई 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम में शाह सतनाम जी गर्ल्स व बॉयज स्कूल ने मारी बाजी

100 फीसदी रहा दोनों स्कूलों का परिणाम, पूज्य गुरू जी को दिया सफलता का श्रेय
-- 58 बच्चों ने 12वीं में 90 फीसदी से ज्यादा अंक प्राप्त किए, 10वीं में 105 विद्यार्थियों ने हासिल की मैरिट
--- प्रिंसिपल्स ने स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर दी बधाई
10 बोर्ड Result

Hardum Haryana सिरसा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) का 10वीं और 12वीं का परिणाम बीते दिनों जारी हो गया है। पूज्य गुरू संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की अनुपम कृपा व पावन प्रेरणा से शाह सतनाम जी गर्ल्स व बॉयज स्कूलों के विद्यार्थियों ने एक बार फिर इन परीक्षा परिणामों में अपनी प्रतिभा का डंका बजाया है। उत्तीर्ण हुए सभी विद्यार्थियों को दोनों शिक्षण संस्थानों के प्रिंसिपल्स, प्रबंधन समिति सहित स्टाफ सदस्यों ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं विद्यार्थियों ने प्रिंसिपल सहित स्टाफ सदस्यों को मिठाई खिलाकर बधाई दी और गुरुजनों का आशीर्वाद लिया।

- 98.2 % के साथ टॉपर बनी सिमरन
शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की प्रिंसिपल डा. शीला पूनियां इन्सां ने बताया कि 12वीं कक्षा में विद्यालय से 160 छात्राएं परीक्षा में बैठी। परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। उन्होंने बताया कि आर्ट्स संकाय में विद्यालय की सिमरन ने 98.2 प्रतिशत के साथ टॉप किया है। इसके अलावा इसी संकाय में अर्पन ने 97.8 प्रतिशत व प्रियंका ने 96.6 प्रतिशत के साथ द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया है।

...

इसी प्रकार कॉमर्स संकाय में पूजा ने 96.6 प्रतिशत, जसमीन ने 96 प्रतिशत व सृष्टि ने 94.2 प्रतिशत के साथ क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान अर्जित किया है। मेडिकल संकाय में प्रतिभा ने 95.6 प्रतिशत, हिमानी ने 95.4 प्रतिशत व यशप्रीत ने 93.6 प्रतिशत अंकों के क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया है। नॉन मेडिकल में गरिमा ने 95.4 प्रतिशत के साथ पहला, सुजाता ने 93.4 प्रतिशत के साथ दूसरा व शुभनूर प्रीत नगर ने 92.4 प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है। प्रधानाचार्या डा. शीला पूनियां इन्सां ने बताया कि बारहवीं में 126 छात्राओं ने मैरिट के साथ व 51 छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर परीक्षा पास की है। 75 छात्राओं ने 80 से 89 प्रतिशत के बीच अंक हासिल किए है। जबकि 18 ने 70 से 79 प्रतिशत और 16 ने 60 से 69 प्रतिशत अंक लेकर परीक्षा उत्तीर्ण की है।
- दसवीं में 97.8 % अंक लेकर स्तुती अव्वल
वहीं शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल में दसवीं कक्षा में स्तुती 97.8 प्रतिशत अंक लेकर टॉपर बनी है। इसी कक्षा की प्रियांशी ने 97.4 व चारवी ने 96.8 प्रतिशत अंक हासिल कर क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। प्रधानाचार्या ने बताया कि दसवीं में 152 छात्राओं ने परीक्षा दी। जिसमें 64 छात्राओं ने मैरिट, 25 ने 90 प्रतिशत से अधिक 39 ने 80 प्रतिशत से अधिक, 21 ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर परीक्षा पास की है। इसके अलावा 49 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी, 15 ने द्वितीय श्रेणी व 3 ने तृतीय श्रेणी के साथ दसवीं की परीक्षा पास की है।
विशाल बंसल इन्सां 96 प्रतिशत के साथ रहा प्रथम
शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल सिरसा के प्रिंसिपल राकेश कुमार धवन इन्सां ने बताया कि 10वीं और 12वीं कक्षा का बोर्ड परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। साइंस संकाय में स्कूल के विशाल बंसल इन्सां ने 96 प्रतिशत अंक लेकर अपने संकाय में टॉप किया है। इसके अलावा पलकदीप इन्सां 94.2 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान पर रहा। आर्ट्स संकाय में अक्षय इन्सां 93.4 प्रतिशत व गुरसाहिब सिंह 91.2 प्रतिशत, विनय कुमार 91.0 प्रतिशत, सुशील कुमार 90 प्रतिशत अंक व कॉमर्स में प्रमोद सिंह इन्सां 89.2 प्रतिशत के साथ विद्यालय में अव्वल रहे। कुल 156 विद्यार्थियों में से 7 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक, 49 ने मैरिट के साथ, 18 ने 75 से 80 प्रतिशत के मध्य व 78 ने प्रथम श्रेणी के साथ परीक्षा पास की है।
- सागर जिंदल इन्सां ने 96.8% के साथ दसवीं में किया टॉप
इसी प्रकार दसवीं कक्षा में सागर जिंदल इन्सां ने 96.8 प्रतिशत के साथ प्रथम, अंशमीत वर्मा इन्सां व अंशुल कुमार इन्सां ने संयुक्त रूप से 96.6 प्रतिशत के साथ दूसरा व कबीर इन्सां ने 95.8 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य राकेश कुमार धवन इन्सां ने बताया कि दसवीं का परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा है। दसवीं में कुल 164 विद्यार्थी थे, जिनमें से 6 ने 95 प्रतिशत से अधिक, 16 ने 90 प्रतिशत से अधिक और 41 ने मैरिट के साथ परीक्षा पास की हैै। 12 विद्यार्थियों ने 75 से 80 प्रतिशत व 69 ने प्रथम डिवीजन के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है।
Click to join whatsapp chat click here to check telegram