दुकानदारों की ‘हठ’ ने बिगाड़ डाला सिरसा शहर का ‘हुलिया’

दुकानदारों की ‘हठ’ ने बिगाड़ डाला सिरसा शहर का ‘हुलिया’
अतिक्रमण की समस्या हरियाणा के सिरसा शहर में दिन-प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है। हालांकि इससे पहले भी यातायात पुलिस तथा नगरीय अधिकारियों द्वारा अतिक्रमण अभियान चलाए गए थे, लेकिन दोनों विभागों के उदासीन रवैये के कारण दुकानदारों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं
तथा दुकानदार बिना किसी डर के अपना सामान दुकानों के बाहर रखते हैं, जिससे अतिक्रमण की समस्या पैदा होती है। अब एक बार फिर अतिक्रमण के संबंध में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों द्वारा अतिक्रमण की शिकायतों के बाद ट्रैफिक व नगर परिषद द्वाराअतिक्रमण हटाओ अभियान छेड़ा जाता है। वहीं इस अभियान में सबसे कमजोर कड़ी दोनों विभागों का ढुलमुल रवैया भी है, तो वहीं दूसरी ओर बाजारों में स्थित दुकानदार उनके साथ अपनी पहचान अथवा अन्य पहुंच का लाभ उठाकर इस अभियान को ठेंगा दिखाते साफ दखे जा सकते हैं।
जागरूक लोगों का मत है कि यदि दोनों विभाग सख्त रवैया अपनाकर काम करें तो प्रशासन को बार-बार अतिक्रमण अभियान चलाने की जरुरत ही नहीं पड़ती। एक बार में ही यदि सख्ती बरतते हुए जब्त किया गया सामान किसी भी सूरत में, चाहे किसी का फोन आए चाहे कोई जी-हुजूरी करे, वापिस ना करें और ऐसा चालान करे, जिसे भरने में उक्त दुकानदार के माथे पर पसीना छूटने लग जाए तो उसके बाद कोई भी बाजार में अपना सामान दुकान के बाहर रखने की हिम्मत ना करता, लेकिन दोनों विभागों के ढुलमुल रवैये से आमजन पूरी तरह से वाकिफ है और इस बार भी चलाए गए अभियान को भी दुकानदार अपना सामान बाहर रखकर ठेंगा दिखा रहे हैं।