धूमधाम से निकली श्री श्याम बाबा की शोभायात्रा शोभायात्रा पर आसमान से हुई पुष्प वर्षा, श्याम श्रद्धालुओं ने हाथ से खींचा बाबा का रत्न जडि़त रथ
Shri Shyam Baba's procession started with great pomp and show. Flowers rained from the sky on the procession, Shyam devotees pulled Baba's gem studded chariot with their hands.
Feb 18, 2024, 16:31 IST

सिरसा। श्री श्याम परिवार ट्रस्ट रानियां रोड सिरसा द्वारा खाटू श्याम धाम के 16वें स्थापना दिवस महोत्सव के उपलक्ष्य में सोमवार दोपहर नई अनाज मंडी दुकान नंबर 83 से श्याम बाबा की नगर भ्रमण यात्रा निकाली गई। शुभारंभ अवसर पर मंदिर के पुजारी रामशरण गौतम, उमेश गर्ग व विजेंद्र ने ट्रस्ट के मुख्य सदस्य सुनील गुप्ता के साथ मिलकर श्री श्याम बाबा के भव्य रथ की पूजा करवाई। बाबा का भव्य श्रृंगार कलकता से मंगवाए गए फूलों व ड्राईफ्रूट से किया गया। श्री श्याम परिवार ट्रस्ट के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में मौजूद श्याम श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार की स्थापना करते हुए विधिवत पूजा अर्चना की और मंत्रोचरण के साथ श्याम के जयकारे लगाते हुए यात्रा का शुभारंभ किया गया। शोभा यात्रा शहर के प्रमुख बाजारों जनता भवन रोड, जगदेव सिंह चौक, सुभाष चौक, भगत सिंह चौक, भादरा बाजार, काठमंडी रोड होते हुए नोहरिया बाजार, घंटाघर चौक, रानियां बाजार, रानियां गेट से होते हुए वापस रानियां रोड स्थित श्री खाटू श्याम धाम पहुंची। मंदिर के प्रेस प्रवक्ता दिपेश गोयल ने बताया कि 751 मुख्य निशान ध्वजा और बाबा के दरबार के समक्ष रंग-बिरंगी गगनचुंबी निशान ध्वजा को लहराते हुए चल रहे श्याम श्रद्धालु विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। इस बार अयोध्या के भगवान श्रीराम की झांकी भी आकर्षकण का केंद्र रही। कार्यक्रम में चलती फिरती रंगोली ने भी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनी रही। शहनाई वादन पर श्याम की मस्ती में श्रद्धालु झूमते नजर आए। श्याम श्रद्धालुओं ने नाचते गाते हुए बाबा का गुणगान किया और बाबा के दरबार से सजा रत्न जडि़त चांदी का रथ श्रद्धालुओं ने अपने हाथ से खींचकर श्याम प्रभु को नगर भ्रमण करवाया। नगर भ्रमण के दौरान बाबा के रथ पर आसमान से फूलों की वर्षा की गई। शोभा यात्रा के दौरान दर्शनों के लिए भक्तों का रोड के दोनों ओर तांता लगा रहा। जगह-जगह इस शोभा यात्रा का सुभाष चौक पर रमेश जायसवाल ने भादरा बाजार में ओम रातुसरिया व नोहरिया गोबिंद रातुसरिया ने अभिनंदन करने के साथ-साथ भक्तों के लिए प्रसाद की सेवा की। रथ यात्रा के दौरान बाबा का अलौकिक श्रृंगार, 56 भोग का प्रसाद, भव्य आतिशबाजी व भक्तों द्वारा भव्य नृत्य, राधाकृष्ण की झांकी, शीश का दान देते बाबा श्याम की झांकी, बालाजी महाराज, माता की झांकी व गणेशी जी की झांकियां नगर निवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र रही। श्री खाटू श्याम धाम में पहुंचने पर आरती केबाद श्रद्धालुओं को भंडारे का प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर ट्रस्ट के प्रधान श्याम सुंदर गुप्ता, भारत भूषण गुप्ता, सुनील गुप्ता, संजीव रातुसरिया, संजीव गुप्ता, सुमित नुहियांवाली, रामकिशन तंवर, राकेश वत्स, राजकुमार बागला, सरदार मनदीप सिंह, गोविंद राम शर्मा, शिवरतन शर्मा, प्रदीप रातुसरिया, विनोद गोयल, रमेश गोयल, राजेश बांसल, अनिल बांसल, शिवरत्न, सुरेश चमडिय़ा, भीम शर्मा, कपिल शर्मा, अश्विनी ढिल्लों, मुकेश केजरीवाल, टीनू रातुसरिया, मोहित महेश्वरी, हर्ष, सुमित चौधरी, अरविंद रातुसरिया, शुभम ग्रोवर, पवन बागला, विजय तनेजा, मोहित अरोड़ा, मोनू सेठी, सन्नी चावला, हन्नी धमीजा, गोबिंद रातुसरिया, सज्जन केडिया, मोनू मुंदड़ा, निखिल गुंबर, हैप्पी, सोनू सरदाना, मीतू, राजेश बंसल, लोकेश, डाबरा, लवली नागपाल, रमेश जायसवाल, दीवांश गुप्ता, संतोष रातुसरिया, वैशाली रातुसरिया, सरोज अग्रवाल, रेखा रातुसरिया, पूनम रातुसरिया, सुनीता गुप्ता, रमनीत कौर, बिमला शर्मा, कविता शर्मा, सोनू शर्मा, सरोज बाला, ललिता शर्मा, ममता बागला, चंचल धमीजा, सुषमा मुंदड़ा, ममता शेरपुरा, प्रीती शैवी सिंह, किरण, साक्षी गुंबर, मोनिका रातुसरिया, पारूल तनेजा, सरोज बांसल, जीता जैन, दिव्या चावला, ममता तंवर, सुमन मोंगा, ममता रानी सोढ़ी सहित अन्य श्याम भक्त उपस्थित थे।
WhatsApp
Group
Join Now
Telegram
Group
Join Now
">