logo

कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री सिद्धारमैया फिर से होंगे,डी.के शिवकुमार संभालेंगे उपमुख्यमंत्री का पद, 20 मई को शपथ

Siddaramaiah will be the next Chief Minister of Karnataka again, DK Shivakumar will take over as Deputy Chief Minister, will take oath on May 20
Siddaramaiah

कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया एक बार फिर मुख्यमंत्री की कमान संभालेंगे। तो वहीं पार्टी को संकट से निकालने वाले डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम के पद से ही संतुष्ट होना पड़ेगा। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कर्नाटक सरकार के गठन के लिए आम सहमति पर पहुंचे हैं। शपथ ग्रहण समारोह 20 मई को बेंगलुरु में होगा। कांग्रेस आलाकमान के फैसले के बाद अब बेंगलुरु में सिद्धारमैया खेमें में जहां जश्न है वहीं कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार को चार दिनों की रस्सा कस्सी के बाद हाईकमान के आगे सरेंडर करना पड़ा। कर्नाटक सीएम का फैसला कांग्रेस हाईकमान के लिए बहुत मुश्किल भरा था। नतीजों के बाद पल-पल बदलते समीकरण के बीच कर्नाटक के कुर्सी के किस्से आगे बढ़ते रहे और डीके शिवकुमार की मेहनत पर सिद्धारमैया का अनुभव भारी पड़ गया।

सिद्धारमैया के नाम पर मुहर नतीजे के अगले दिन यानि रविवार को बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक दल की बैठक रखी गई। बैठक के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने महाराष्ट्र के पूर्व सीएम सुशील कुमार शिंदे, कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी जितेंद्र सिंह और पूर्व जनरल सेक्रेटरी दीपक बाबरिया को ऑब्जर्वर नियुक्त किया था। इनके साथ ही कर्नाटक कांग्रेस के इंचार्ज रणदीप सुरजेवाला भी थे। ऑब्जर्वर्स ने हर एक विधायक से अलग-अलग रायशुमारी की। मुख्यमंत्री पर विधायकों की राय जानने के लिए ऑब्जर्वर्स ने बेंगलुरु के होटल शांगरी-ला में 4-5 घंटे तक बात की तो वहीं विधायक दल की मीटिंग में डीके शिवकुमार ने केक भी काटा तबतक सबकुछ ठीक चल रहा था।

CM पद के लिए 4 दावेदार सोमवार को दिल्ली में बैठकों का दौर शुरू हुआ तो कर्नाटक कांग्रेस के शिवकुमार और सिद्धारमैया ही नहीं, एमबी पाटिल और जी परमेश्वर भी सीएम की रेस में आगे आ गए। इधर दिल्ली में अलग-अलग विधायकों की संख्या और आबादी के मुताबिक कर्नाटक में सरकार बनने के फॉर्मूले पर मंथन होने लगा। मंगलवार को तय हुआ मंगलवार को लगभग तय हो गया था कि कुरुबा कम्युनिटी से आने वाले सिद्धारमैया को सीएम बनाया जा सकता है। उनके अंडर में तीन डिप्टी CM हो सकते हैं। ये तीनों अलग-अलग कम्युनिटी के होंगे। इनमें वोक्कालिगा कम्युनिटी से आने वाले डीके शिवकुमार, लिंगायत कम्युनिटी से आने वाले एमबी पाटिल और नायक/वाल्मिकी समुदाय के सतीश जारकीहोली शामिल हैं। कर्नाटक का समीकरण कर्नाटक में ये तीनों ही जातियां- कुरुबा की आबादी 7%, लिंगायत 16%, वोक्कालिगा 11%, SC/ST करीब 27% हैं, यानी कांग्रेस इस फैसले से 61% आबादी को साधना चाहती थी। जाहिर है इस समीकरण के जरिए कांग्रेस 2024 का लोकसभा चुनाव साधना चाह रही थी। लेकिन डीके शिवकुमार हाईकमान को साफ मैसेज दे चुके थे वो सीएम से कम पर राजी नहीं थे।

Click to join whatsapp chat click here to check telegram