logo

Sirsa : श्री श्याम बगीची में भजन संध्या का आयोजन

- आयो सांवरिया सरकार नीले पर चढक़े.... पर झूमे श्रद्धालु
 
श्री श्याम बगीची

सिरसा, 2 जनवरी :

नव वर्ष की पूर्व संध्या पर अनाज मंडी स्थित श्री श्याम बगीची धाम में विशाल भजन संध्या श्याम रसोई का आयोजन किया गया।


मंदिर के मुख्य सेवादार पवन गर्ग ने बताया कि मंदिर के पुजारी राकेश शर्मा ने पूजा-अर्चना की और बाबा श्याम की पवित्र ज्योति प्रज्ज्वलित की. वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरभान मेहता ने अपनी पत्नी के साथ पूजा अर्चना की. शाम की शुरुआत भजन गायक अनिल शर्मा ने गणेश वंदना से की। इसके बाद उन्होंने कब आएगा मेरा सांवरिया, आजा रे मेरे सांवरिया आजा नीले चढ़के, क्यों घबराऊ मैं मेरा तो श्याम से नाता है सहित भजन प्रस्तुत किए। नववर्ष के उपलक्ष्य में रात्रि 9.15 बजे बाबा श्याम को प्रसाद अर्पित कर श्याम रसोई एवं खाने-पीने के स्टालों का शुभारंभ किया गया।

इसके बाद फतेहाबाद से भजन गायक अवधेश सावन ने बाबा श्याम के भजन गाए- तू बना दूज का चांद बाबा नजर कभी ना लगाई, काली कमली वाला मेरा यार है, चोटो सो वानर हद कर ग्यो सवामनी का सारा लड्डू चट कर ग्यो, ना गोरे का हे ना काले का मैं लाडला खाटू वाले का, दुनिया वाले जलते हैं हम तो बाबा के भरोसे चलते हैं, आयो सांवरिया सरकार नीले पार चढ़के सहित कई भजन प्रस्तुत किए। जिस पर अश्वेत प्रेमियों ने नृत्य किया। ठीक 12 बजे केक काटा गया. बाबा श्याम की आरती की गई। इसके बाद सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">